पटना: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को कोर्ट ने बुधवार को एक बड़ी राहत दी। कोर्ट ने एक मामले में सुनवाई करते हुए अनंत सिंह को बरी कर दिया। उनके साथ ही एक अन्य आरोपी बंटू सिंह को भी कोर्ट ने बरी कर दिया। हालांकि विधायक अनंत सिंह अभी जेल में ही रहेंगे और इस मामले में बरी होने के बावजूद अभी वे जेल से बाहर नहीं आयेंगे। विशेष कोर्ट ने यह फैसला बुधवार को सुनवाई के दौरान दी। सुनवाई के दौरान बाहुबली विधायक अनंत सिंह भी कोर्ट में मौजूद थे, उन्हें बेउर जेल से पेशी के लिए लाया गया था।
मामला करीब 11 वर्ष पहले यानि वर्ष 2014 का राजधानी पटना के श्रीकृष्णापुरी थाना में दर्ज एक मामले का है। मामले में राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बंटू सिंह और बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर 10 करोड़ रूपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था। अब 11 वर्ष बाद इस मामले में कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में उन्हें बरी कर दिया। मामले में अनंत सिंह के वकील ने बताया कि अभियोजन पक्ष की तरफ से अनुसंधानकर्ता ने गवाही दी जबकि अन्य कोई साक्ष्य एवं गवाह कोर्ट में पेश ही नहीं हुए जिसके बाद साक्ष्य के आधार पर कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया।
यह भी पढ़ें - पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में दिखे BJP के 'नवीन' बॉस, पूरे दिन की...
बाहुबली विधायक अनंत सिंह के वकील ने बताया कि वर्ष 2014 में आरोप लगाने वाले ने मामला दर्ज करवाया था कि बंटू सिंह समेत चार आरोपी उनके घर में घुस गए और धमकाते हुए कहा था कि 10 करोड़ रूपये अनंत सिंह को पहुंचा देना वरना अंजाम बुरा होगा। अब कोर्ट ने इस मामले में साक्ष्य के अभाव में अनंत सिंह को बरी कर दिया है। इस केस में बरी होने के बाद उन्हें एक बड़ी राहत मिली है।
बता दें कि अनंत सिंह विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान जन सुराज प्रत्याशी पियूष प्रियदर्शी के काफिले के टकराव के दौरान उनके समर्थक दुलारचंद यादव हत्या कांड में अभी जेल में बंद हैं। निचली अदालत ने उन्हें जमानत देने से इंकार कर दिया जिसके बाद उन्होंने हाई कोर्ट में अपील दायर की है। इस मामले में विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और वे जेल में रहते हुए जीत दर्ज की। उन्होंने अब तक विधायक पद की शपथ भी नहीं ली है। कहा जा रहा है कि अनंत सिंह जमानत मिलने के बाद ही विधायक पद की शपथ लेंगे।
यह भी पढ़ें - राज ठाकरे की मनसे मुंबई में नहीं बनने देगी बिहार भवन, CM नीतीश ने 314 करोड़ रूपये...