पश्चिम चंपारण जिले के बगहा से एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। लौकरिया थाना क्षेत्र के रामपुर मुसहरी टोला के पश्चिम स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के मदनपुर वन क्षेत्र में पेड़ से लटके दो नर कंकाल मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने जब जंगल में कंकाल देखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बगहा के पुलिस अधीक्षक रामानंद कौशल, एसडीपीओ रामनगर, लौकरिया थाना की पुलिस, फॉरेंसिक टीम और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ कपड़े, चप्पल, एक मोबाइल फोन और प्लास्टिक में रखा हुआ एक सुसाइड नोट बरामद किया है।
स्थानीय लोगों से पूछताछ और मिले साक्ष्यों के आधार पर दोनों कंकालों की पहचान 14 वर्षीय दुलारी देवी और 20 वर्षीय अखिलेश यादव के रूप में की गई है। दुलारी देवी रामपुर मुसहरी टोला निवासी मदन बीन की बेटी थी और पिछले साल पांचवीं कक्षा की छात्रा थी। वहीं अखिलेश यादव, स्वर्गीय हीरामन यादव का बेटा था, जो इंटर पास था और घर के कामों में अपने परिवार की मदद करता था।
यह भी पढ़ें: रेलवे दफ्तर में चल रहा था ‘डील का खेल’, 7.79 लाख की रिश्वत के साथ चार गिरफ्तार
परिजनों के अनुसार, दोनों सितंबर 2025 से लापता थे। दुलारी देवी के पिता मदन बीन ने 16 सितंबर को लौकरिया थाना में आवेदन देकर अखिलेश यादव समेत सात लोगों पर शादी की नीयत से अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वहीं अखिलेश की मां ने इस मामले को लेकर न्यायालय में परिवाद भी दायर किया था। इसके बाद करीब पांच महीने तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
यह भी पढ़ें: पटना में दिनदहाड़े गोलीबारी, चलती बाइक पर सिर में मारी गोली!
अब जंगल में दोनों के कंकाल मिलने से मामला और गंभीर हो गया है। अखिलेश के परिजनों ने इसे ऑनर किलिंग का मामला बताते हुए निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है। इस मामले में बगहा के पुलिस अधीक्षक रामानंद कौशल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डीएनए जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।