Join Us On WhatsApp

कटिहार का खाड़ी गांव दहल गया: महिला पर ताबड़तोड़ गोलियां, मौके पर मौत

कटिहार के खाड़ी गांव में अज्ञात अपराधियों ने 35 वर्षीय नुजहत बानो को गोली मारकर हत्या कर दी।

katihar me mahila par chali goli
कटिहार का खाड़ी गांव दहल गया: महिला पर ताबड़तोड़ गोलियां, मौके पर मौत- फोटो : Darsh News

कटिहार के बलिया बेलौन थाना क्षेत्र के चनदहर पंचायत के खाड़ी गांव में मंगलवार देर शाम एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, मृतिका नुजहत बानो, उम्र 35 वर्ष, किसी काम से घर के गली में गई थी। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उन पर पांच से छह गोली चलाई। महिला घटना स्थल पर ही लहूलुहान होकर गिर गई और उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10 कुख्यात अपराधियों पर 25 हजार रुपये का इनाम, जानिए पूरी लिस्ट

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के समय घर में केवल वृद्ध ससुर मौजूद थे। मृतिका का पति सिकन्दर की यह दूसरी पत्नी थीं। घटना के बाद गांव में लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी। बलिया बेलौन थाना की पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: NEET छात्रा मौत मामला नए मोड़ पर, AIIMS करेगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच

थाना अध्यक्ष शाहिद हुसैन ने बताया कि घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गई है और हर पहलू से जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस मामले की पूरी जानकारी जुटा रही है और जांच जारी है। मृतिका के परिजनों का कहना है कि वे इस दर्दनाक घटना से स्तब्ध हैं और चाहते हैं कि दोषियों को सजा मिले। इस घटना ने गांव में सनसनी मचा दी है और ग्रामीणों में डर और रोष का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें और जांच में सहयोग करें।



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp