Join Us On WhatsApp

NEET छात्रा मौत: SIT ने बढ़ाया जांच, परिजनों से गहन पूछताछ

NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में SIT ने जांच का दायरा बढ़ाया, पैतृक गांव पतियावां में परिजनों से गहन पूछताछ की।

neet chhatra mamle me sit ki jaanch
NEET छात्रा मौत: SIT ने बढ़ाया जांच, परिजनों से गहन पूछताछ- फोटो : Darsh News

जहानाबाद: पटना के एक गर्ल्स हॉस्टल में रहकर NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले ने राज्य में चिंता और आक्रोश बढ़ा दिया है। इस गंभीर मामले की जांच के लिए गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने अपनी जांच का दायरा और बढ़ा दिया है। SIT की टीम मृतका के पैतृक गांव पतियावां, जहानाबाद जिले, पहुंची और परिजनों से गहन पूछताछ की। पूछताछ के दौरान टीम ने घटना के हर पहलू पर जानकारी जुटाई। इस जांच में परसा की थानाध्यक्ष मोनिका रानी समेत कई वरीय पुलिस अधिकारी शामिल थे। हालांकि, SIT के अधिकारी मीडिया से किसी भी तरह की जानकारी साझा करने से बचते रहे और जांच को पूरी तरह गोपनीय रखा।

यह भी पढ़ें: एसआईटी के हाथ लगी नीट छात्रा की डायरी, आखिरी कॉल और silent फोन, जांच में जुड़ी एक और कड़ी

इस बीच पीड़िता के पिता ने SIT की कार्यप्रणाली पर अपनी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से टीम लगातार गांव आ रही है, लेकिन हर बार उनसे और उनके परिवार के सदस्यों से वही सवाल पूछे जा रहे हैं। पिता ने बताया कि उनकी बेटी के साथ हुई घटना ने उन्हें पूरी तरह तोड़ दिया है और बार-बार एक जैसे सवाल पूछे जाने से उनका मानसिक कष्ट और बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें: दानापुर में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, घर के पास ही खाली कमरे में मिला शव

फिर भी, उन्होंने स्पष्ट किया कि SIT की जांच से उन्हें तब तक संतुष्टि नहीं मिलेगी, जब तक इस मामले में दोषियों को न्याय के कठोरतम दंड—यहां तक कि फांसी—नहीं मिलती। विशेषज्ञों का मानना है कि इस मामले में SIT की जांच की तेज़ी और गहनता जरूरी है, ताकि दोषियों को जल्द से जल्द कानून के तहत दंडित किया जा सके। वहीं, पूरे राज्य में इस घटना को लेकर लोगों में गहरी संवेदना और आक्रोश देखा जा रहा है।

जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp