पूरे देश में बसंत पंचमी की तैयारी जोरों पर है। स्कूल कॉलेज और कोचिंग संस्थानों में छात्र के साथ ही गली मोहल्ले में आम आदमी भी विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की तैयारी में पूरे जोर शोर से जुटे हैं। इस वर्ष बसंत पंचमी के अवसर पर अत्यंत शुभ संयोग बन रहा है। 23 जनवरी को मनाई जाने वाली बसंत पंचमी के अवसर पर सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, शिव योग और महासिद्धि योग का दुर्लभ संयोग बन रहा है। इस दौरान मां सरस्वती की उपासना काफी फलदायक मानी जाती है।
23 जनवरी को सूर्योदय सुबह में 6:38 बजे होगा जबकि पंचमी तिथि रात्रि 12:08 मिनट तक प्रभावी रहेगा। सर्वार्थ सिद्धि योग पूरे दिन और रात रहेगा। बसंत पंचमी की शुरुआत गुरुवार देर रात्रि 01:30 बजे से शुरू होगा। इस दिन मां सरस्वती की आराधना करने के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 07:13 बजे से दोपहर 12:33 बजे तक, 12:11 बजे से 12:54 बजे तक होगा। जबकि तीसरा अमृतकल मुहूर्त सुबह 09:31 बजे से 11:05 बजे तक रहेगा।
न करें यह गलती
बसंत पंचमी के दिन लोगों को भूल कर भी यह गलती नहीं करनी चाहिए। इस दिन काले, नील या गहरे रंग का कपडा पहनना अशुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार काले रंग से नकरात्मक उर्जा आती है। वहीं पीला रंग माता सरस्वती का प्रिय रंग है। पीले रंग को ज्ञान का प्रतीक और सफेद रंग को शांति का प्रतीक माना जाता है। इसलिए इस दिन पिला और सफेद कपड़ा पहनना अत्यंत शुभ होता है।
यह भी पढ़ें - मोटी सैलरी के साथ IIM का सर्टिफिकेट भी, बिहार सरकार इन युवाओं को दे रही बड़ा मौका, आप भी कर सकते हैं...
न काटें पेड़ पौधे
बसंत पंचमी के साथ ही बसंत ऋतू की शुरुआत हो जाती है। बसंत के मौसम में प्रकृति के सौन्दर्य में निखार आ जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भूल कर भी पेड़ पौधों को नहीं काटना चाहिए और न ही उसके पत्ते तोड़ने चाहे। शास्त्रों के अनुसार, प्रकृति को नुकसान पहुंचाने से ज्ञान और बुद्धि का नाश होता है।
छात्र के लिए विशेष दिन
बसंत पंचमी का दिन विद्यार्थियों के लिए काफी शुभ माना जाता है। मान्यता है कि आज के दिन किताबों, कलम या वाद्य यंत्रों का आदर के साथ पूजा करना चाहिए। इस दिन इन्हें साफ सुथरे जगहों पर रखना चाहिए और माता सरस्वती की पूजा करना चाहिए।
बसंत पंचमी के दिन सभी छात्रों को ये करना चाहिए
यह भी पढ़ें - रामलला प्रतिष्ठा दिवस की तीसरी वर्षगांठ पर रिलीज हुआ मनोज भावुक का गीत ' मेरे राम '