Hello! डीएम ऑफिस से बोल रहे हैं, आपको विभाग की तरफ से दी जा रही है..., और जालसाजों ने खाते से उड़ा लिए रुपए
Hello! डीएम ऑफिस से बोल रहे हैं, आपको विभाग की तरफ से दी जा रही है..., और जालसाजों ने खाते से उड़ा लिए रुपए

जहानाबाद: डिजिटल जमाने को साइबर अपराधियों ने अपना मुख्य हथियार बना लिया है और भोलेभाले लोगों को अलग अलग प्रलोभन दे कर ठगी करते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहानाबाद से जहां साइबर ठगो ने जहानाबाद जिलाधिकारी कार्यालय में स्थित पंचायती राज विभाग का अधिकारी बन एक पंचायत सचिव को फोन किया और प्रलोभन दे कर उसके खाते से एक लाख रुपए उड़ा लिए।
पंचायत सचिव के खाते से रुपए कट जाने के बाद उन्हें समझ आई और उन लोगों ने जहानाबाद साइबर थाना में मामला दर्ज कराया। पीड़ित की पहचान जहानाबाद जिला के शकराबाद थाना क्षेत्र निवासी एक पंचायत सचिव को साइबर ठगो ने एक लाख रुपए का चूना लगा दिया। घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि उसके पास एक फोन आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने पूछा कि क्या करते हैं। जब हमने उन्हें जहानाबाद में पंचायत सचिव होने की बात कही तो उन्होंने अपने आप को पंचायती विभाग का अधिकारी बन पूछताछ शुरू कर दी और कहा कि बैठक करते हो इसलिए आपको 7200 रुपए विभाग की तरफ से दिए जा रहे हैं।
7200 रुपए देने का प्रलोभन दे कर जालसाजों ने उनके बेटे के व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा और वीडियो कॉल पर रहते हुए कुछ प्रोसेस करवाया जिसके बाद उनके खाते से 50 - 50 हजार रुपए दो बार कट गए। उन्होंने बताया कि जब रुपए कटने का मैसेज आया तब समझ में आया कि उनके साथ फ्रॉड हो गया जिसकी शिकायत उन्होंने साइबर थाना में दर्ज कराई है। वहीं मामले में पंचायत सचिव के बेटे विकास कुमार ने बताया कि जब जालसाजों ने लिंक भेज कर प्रोसेस करवाया तब तक उनके समझ में कुछ नहीं आया था लेकिन खाता से पैसा कटने के बाद जब तक वह समझे तब तक देर हो चुकी थी।