darsh news

पटना में मेवा कारोबारी से हथियार के बल पर 10 लाख की लूट

10 lakhs looted from a businessman in Patna

Patna city - राजधानी पटना में मेवा कारोबारी से 10 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है यह घटना.आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट व्यवहार न्यायालय के समीप हुई है.
मिली सूचना के अनुसार पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जीबाग से मेवा कारोबारी का कर्मी सीताराम कार से चालक के साथ बैग में दस लाख रूपये लेकर चौक की ओर जा रहा था। जब कार गायघाट व्यवहार न्यायालय के समीप पहुंची तब बाइक सवार दो बदमाशों ने कार ओवरटेक कर उसे रोक लिया और पिस्तौल का भय दिखा कर रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। पीड़ित कर्मी ने 2 घंटे बाद पुलिस को लूटपाट की सूचना दी।
वहीं पुलिस ने शिकायतकर्ता पर भी संदेह किया है.पुलिस का कहना है कि लूटपाट का मामला अगर शाम 6:30 बजे का है तो कर्मी 2 घंटे के बाद सूचना क्यों देगा। एएसपी शरथ आरएस ने  बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज को लूटपाट के मामले को खंगाला जा रहा है।    

 पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr