पहले चरण के मतदान के लिए 1198 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, हाजीपुर विधानसभा में सबसे अधिक उम्मीदवार...
पहले चरण के मतदान के लिए 1198 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, हाजीपुर विधानसभा में सबसे अधिक उम्मीदवार...

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन का दौर शुक्रवार को खत्म हो गया। पहले चरण के मतदान के लिए कुल 1198 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। सभी नामांकन की स्क्रुटनी 18 अक्टूबर को की जाएगी जबकि नाम वापस लने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है।पहले चरण के मतदान के लिए कई दिग्गजों ने भी अपना नामांकन किया है जिसमें दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, मंत्री विजय चौधरी, डॉ प्रेम कुमार, संजय सरावगी, श्रवण कुमार का नाम शामिल है तो कलाकारों में मैथिली ठाकुर, खेसारी लाल यादव और रितेश पांडेय का नाम शामिल है।
चुनाव आयोग के अनुसार सबसे अधिक नामांकन हाजीपुर विधानसभा सीट पर दाखिल किया गया है। इस सीट पर 21 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया वहीं महनार सीट पर 20, महुआ में 19, वैशाली और बरौली में 18, बख्तियारपुर में 17 तो गड़खा में 16 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा दाखिल किया है। बता दें कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनने से कई सीट ऐसी हैं जहां महागठबंधन के दो उम्मीदवार आमने सामने हैं। वहीं अभी दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन जारी है जो 20 अक्टूबर तक चलेगा।