darsh news

दरभंगा में बाल सुधार गृह से भागे 12 बच्चे, सिक्यूरिटी गार्ड को घायल कर दीवार फांद...

12 children escape from juvenile home in Darbhanga

दरभंगा: बड़ी खबर दरभंगा से है जहाँ बीती रात बाल सुधार गृह में बंद 12 बच्चे दीवार फांद कर भाग निकले। हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और 5 बच्चों को दुबारा पकड़ लिया गया है जबकि 7 अब भी फरार हैं। जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात दरभंगा के लहेरियासराय बाल सुधार गृह में बंद 12 बच्चो ने एक साथ सिक्यूरिटी गार्ड पर  लाठी डंडे और ईंट से हमला कर दिया और घायल कर दीवार फांद कर भाग निकले। घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी लेने के बाद विभिन्न स्थानों पर छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस ने अब तक 5 बच्चों को पकड़ लिया है जबकि 7 अन्य अब भी फरार हैं।

यह भी पढ़ें    -      JDU नेता के भाई भाभी और भतीजी की संदिग्ध मौत, घर में मिली लाश पुलिस जुटी जांच में...

घटना को लेकर दरभंगा के एसएसपी जगुन्नाथ रेड्डी ने पुष्टि करते हुए कहा कि 12 बच्चे फरार हुए थे जिसमें से 5 को पकड़ लिया गया है जबकि 7 बच्चे अब भी फरार हैं। सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है साथ लहेरियासराय में नाकेबंदी कर तलाशी अभियान जारी है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फूटेज को भी खंगाला जा रहा है। बता दें कि बाल सुधार गृह से बंदी बच्चों के दीवार फांद कर भागने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वे आराम से दीवार फांद कर बाहर निकल रहे हैं और फिर दौड़ते हुए वहां से भाग निकल रहे हैं।

यह भी पढ़ें    -      दस प्रतिशत लोगों का है सेना पर एकाधिकार, राहुल गांधी ने कहा 'हम चाहते हैं की...'


Scan and join

darsh news whats app qr