darsh news

मंदिर दर्शन कर वापस लौट रहे तीर्थ यात्रियों की बस ने ट्रक में मारी टक्कर , 13 की मौत..

13 tourists died in bus-truck collision

Desk- राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरीद ट्रक में पीछे से मिनी बस ने टक्कर मार दी जिसमें कम से कम 13 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि कई यात्री घायल है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 यह दुखद हादसा  कर्नाटक के हावेरी जिले में हुई है. पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाईवे पर हावेरी जिले के बयाडगी तालुक में गुंडेनहल्ली क्रॉस के पास एक मिनी बस एक खड़ी ट्रक में पीछे से टकरा गई। इसमें मिनी बस में सवार 13 यात्रियों की मौत हो गई. यह दुखद हादसा शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे  हुआ। मृतक शिवमोग्गा जिले के भद्रावती तालुक के एम्मीहट्टी गांव के थे। वे बेलगावी जिले में मंदिरों के दर्शन करके लौट रहे थे। टक्कर के बाद शव मिनी बस में दब गई. फायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मियों  ने काफी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला.

Scan and join

darsh news whats app qr