पटना सिटी के अस्पताल में 2 नवजात की मौत, DM के निर्देश पर कमेटी ने की जांच.


Edited By : Arun Chourasia
Friday, May 09, 2025 at 04:54:00 PM GMT+05:30Patna :पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल में दो दिनों में दो नवजात शिशुओं की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसमें इलाज को लेकर चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगा है. शिकायत के बाद जिलाधिकारी ने तीन सदस्य कमेटी जांच का गठन किया है.
इस तीन सदस्यीय टीम ने आज गुरु गोविंद सिंह अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। उप विकास आयुक्त के नेतृत्व में पटना सिविल सर्जन और सिटी एसडीओ ने अस्पताल पहुंचकर पूरे मामले की जांच की। इस मौके पर अधिकारियों ने अस्पताल प्रशासन से जहां पूरे मामले की विस्तृत जानकारी ली, वहीं ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरो और स्वास्थ्य कर्मियों से भी पूछताछ की। जांच टीम अगले दो दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी।
गौरतलब है कि बीते बुधवार को अस्पताल में महिला चिकित्सक के गायब रहने पर अस्पताल की एएनएम, ममता कार्यकर्ता और दाई द्वारा एक प्रसूति महिला की गलत तरीके से प्रसव करा देने से नवजात बच्चे की मौत हो गई थी, वहीं घटना के अगले दिन बीते गुरुवार को पिछले 5 दिनों से भर्ती एक डेढ़ माह के नवजात शिशु की भी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया था, और जिला प्रशासन से पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की भी मांग की थी। देखना है कि तीन सदस्य कमेटी क्या जांच रिपोर्ट देता है और उसके बाद क्या कार्रवाई होती है?
पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट