darsh news

Bihar News : 20 हजार की रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार,निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने दबोचा...

औरंगाबाद में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की पटना से आई टीम ने एक राजस्व कर्मचारी को 20 हजार की रिश्वत लेते मंगलवार को धर दबोंचा है। गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार ओबरा अंचल कार्यालय में पदस्थापित है।

20 hazaar ki rishwat lete rajswa karmchari giraftaar, nigraa
20 हजार की रिश्वत लेते राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार- फोटो : Darsh News

Aurangabad : औरंगाबाद में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की पटना से आई टीम ने एक राजस्व कर्मचारी को 20 हजार की रिश्वत लेते मंगलवार को धर दबोंचा है। गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार ओबरा अंचल कार्यालय में पदस्थापित है। मामले में निगरानी की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है। रिश्वतखोर राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार करने वाली निगरानी की टीम के नेतृत्वकर्ता पुलिस उपाधीक्षक विकास श्रीवास्तव ने बताया कि ओबरा थाना के मानिकपुर गांव निवासी उदय कुमार ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पटना स्थित कार्यालय आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि ओबरा अंचल के राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार द्वारा दाखिल खारिज करने के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत के आलोक में मामले को लेकर  निगरानी थाना में प्राथमिकी संख्या-60/2025 दर्ज किया। 


सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर निगरानी ने की कार्रवाई

प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शिकायत के सत्यापन की जिम्मेंवारी निगरानी के पुलिस अवर निरीक्षक राहुल कुमार को सौंपी गई। उन्होने ओबरा पहुंचकर शिकायत का सत्यापन किया। सत्यापन में राजस्व कर्मचारी के खिलाफ शिकायत सत्य पाया गया। इसके बाद आगे की कार्रवाई के लिए निगरानी की छः सदस्यीय टीम गठित की गई। टीम मंगलवार की सुबह कार्रवाई के लिए पटना से चली।         

  


20 हजार की रिश्वत लंच बॉक्स में रखवाने के बाद निगरानी ने राजस्व कर्मचारी को दबोंचा

तय रणनीति के अनुसार शिकायतकर्ता उदय कुमार 20 हजार की रिश्वत देने ओबरा अंचल कार्यालय स्थित राजस्व कर्मचारी प्रमोद कुमार के कक्ष में गए, जहां उनके द्वारा रिश्वत की रकम लेकर आने की बात कही गई। इसके बाद राजस्व कर्मचारी ने अपना जूट का लंच बैग आगे करते हुए कहा कि रकम बैग के खाली लंच बॉक्स में रख दे, काम हो जाएगा। इसके बाद शिकायतकर्ता लंच बॉक्स में 20 हजार की रिश्वत की रकम रखने के बाद राजस्व कर्मचारी के कक्ष से बाहर निकला और पहले से सादे वेश में घात लगाए निगरानी की टीम को इशारा किया। इशारा मिलते ही निगरानी की टीम कक्ष में घुसी और राजस्व कर्मचारी को धर दबोंचा। राजस्व कर्मचारी को दबोंचने के बाद निगरानी की टीम आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए उसे लेकर औरंगाबाद सर्किट हाउस आई, जहां टीम द्वारा राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार करने की विस्तृत जानकारी दी गई।        


 1.70 लाख में तय हुई थी दाखिल खारिज करने की डील

निगरानी की टीम के साथ मौजूद शिकायतकर्ता उदय कुमार ने बताया कि अपनी जमीन का दाखिल खारिज कराने के लिए उन्होने परिमार्जन प्लस पोर्टल पर आवेदन किया था। आवेदन करने के बाद पिछ्ले छः माह से उसका लंबित  रहा। इसे लेकर उन्होने जब राजस्व कर्मचारी से संपर्क किया तो, उनके द्वारा 1.70 लाख की रकम रिश्वत के रूप में मांगी गई। कहा गया कि यदि एक बार में पूरी रकम दे दोगे तो दो दिन में काम हो जाएगा और किश्तों में रकम दोगे तो किश्तवार काम आगे बढ़ेगा। साथ ही यह बताया कि इस रकम में 1.50 लाख अंचल अधिकारी लेंगे और शेष 20 हजार उनके हिस्से में आएगा। इस पर उन्होने किश्त में रिश्वत की रकम देने की बात स्वीकार की और पटना जाकर निगरानी से संपर्क किया, जिसके बाद निगरानी की टीम ने यह कार्रवाई की।


विशेष अदालत में पेशी के लिए राजस्व कर्मचारी को पटना लेकर गई निगरानी की टीम

मामले में आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद निगरानी की टीम रिश्वतखोर राजस्व कर्मचारी को अपने साथ पटना लेकर जा रही है, जहां बुधवार को निगरानी की विशेष अदालत में पेशी के बाद राजस्व कर्मचारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। 


निगरानी की टीम में ये रहे शामिल

निगरानी की टीम में पुलिस उपाधीक्षक विकास श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, सत्यापनकर्ता राहुल कुमार, एक्सपर्ट सुमित कुमार एवं कार्यालय कर्मी सुजीत कुमार शामिल रहे।



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Traffic-vyavastha-ki-samasya-badhi-Vahan-chalakon-ke-pass-na-to-vaidh-driving-license-aur-na-hi-gaadi-chalane-ki-nirdharit-umr-842038

Scan and join

darsh news whats app qr