darsh news

बिहार प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों को मिली बड़ी खुशखबरी ..

20 officers of Bihar Administrative Service got promotion in

Patna- बिहार प्रशासनिक सेवा(BAS) के 20 अधिकारियों को बड़ी खुशखबरी मिली है. अब उन्हें भारतीय प्रशासनिक सेवा(IAS) मैं प्रमोशन दे दिया गया है. विशेष ट्रेनिंग के बाद इन्हें संयुक्त सचिव के रूप में पहली जिम्मेवारी दी जाएगी. इनमें से कई अधिकारियों को जिले का डीएम बनने का भी मौका मिल सकता है.

 बताते चलें कि केंद्र सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 39 वें बैच के  20 अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रमोशन दे दिया है। केंद्र सरकार ने 2023 से इनका प्रमोशन आईएएस में कर दिया है। केंद्रीय कार्मिक एवं पेंशन मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

बिप्रसे के जिन अधिकारियों को आईएएस में में प्रमोशन मिला है. उनमे डॉ. नंदलाल आर्य, राजेश कुमार सिंह,रजनीश कुमार सिंह, राकेश भारती, मृत्युंजय कुमार, सुजीत कुमार, राजेश कुमार सिंह, राकेश रंजन, संजय कुमार, शंभू शरण, राजेश कुमार सिंह, राजेश कुमार, सुनील कुमार, माधव कुमार सिंह, अहमद महमूद, विनायक मिश्र, सुमन कुमार मंगलम, वारिस खान, अखिलेश कुमार सिंह और अतुल कुमार वर्मा का नाम है.


Scan and join

darsh news whats app qr