29 तारीख को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के गोपालगंज में 'वोटर अधिकार यात्रा', BJP जिला अध्यक्ष ने की बड़ी कटाक्ष...
बिहार में विधानसभा चुनाव अब कुछ महीने बाद होने वाला है। जिसको लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरने का हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में चुनाव आयोग के द्वारा मतदाता सूची में से वैसे लोगों को जिनकी मृत्यु हो गई है...

Gopalganj : बिहार में विधानसभा चुनाव अब कुछ महीने बाद होने वाला है। जिसको लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरने का हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में चुनाव आयोग के द्वारा मतदाता सूची में से वैसे लोगों को जिनकी मृत्यु हो गई है या जो एक जगह की अलावा कई जगह मतदाता सूची में नाम है उनको हटाकर एक जगह ही करने का जो कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर एक तरफ जहां सत्ता पक्ष इस कार्य को बेहतर बता रहा है तो वहीं विपक्ष सरकार को इस कार्य में वोट चोरी का आरोप लगाते हुए। वहीं विपक्ष में बैठे लोगों के द्वारा चुनाव आयोग को सत्ता पक्ष में बैठे लोगों के इशारे पर कार्य करने का आरोपी लग रहे हैं। इसी कड़ी में 29 तारीख को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का पद यात्रा गोपालगंज में पहुंचना है जिसको लेकर गोपालगंज जिला के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संदीप गिरी उर्फ़ मंटू गिरी ने बड़ा कटाक्ष किया उन्होंने कहा कि राहुल यादव जब-जब पदयात्रा पर निकलते हैं तब तब एनडीए को फायदा होता है और इस बार भी एनडीए को काफी फायदा होगा और गोपालगंज की 6 विधानसभा सीट में से विधानसभा सीट NDA की खाता में आ रहा है।
गोपालगंज से शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :