बिहार में अपराधियों की शामत की हो गई शुरुआत, केवल मुजफ्फरपुर में एक दिन में 299 जगहों पर चला बुलडोजर...
मुजफ्फरपुर: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद से ही मंत्री और उप मुख्यमंत्री लगातार अपराधी और माफियाओं को सुधर जाने की चेतावनी देते हुए देखे जा रहे हैं। मंत्री लगातार कह रहे हैं कि राज्य में अपराधी या तो सरेंडर कर दें या फिर पुलिस अपने हिसाब से देख लेगी। अब इन अपराधियों के विरुद्ध मुजफ्फरपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मुजफ्फरपुर की पुलिस ने एक दिन में 310 फरार अपराधियों के 299 ठिकानों पर बुलडोजर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस की दबिश की वजह से 46 अपराधियों ने सरेंडर भी किया।
यह भी पढ़ें - NEET छात्रा संदिग्ध मौत में SIT जांच में बड़ा खुलासा, मनीष रंजन का मोबाइल लोकेशन....
मुजफ्फरपुर पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों के फरार चल रहे 310 अपराधियों को सरेंडर करने या फिर कुर्की का दंश झेलने को तैयार रहने की नोटिस जारी कर चुकी है। अब पुलिस अपनी नोटिस पर कार्रवाई भी करने में जुट गई है और रविवार को 299 जगहों पर एक साथ बुलडोजर कार्रवाई की। पुलिस का बुलडोजर देख घर टूटने के डर से 46 अपराधियों ने पुलिस के सामने सरेंडर भी कर दिया।
यह भी पढ़ें - नितिन ही बनेंगे BJP के 'नबीन' बॉस, PM मोदी बनेंगे प्रस्तावक साथ ही...
मुजफ्फरपुर से चंदन चौधरी की रिपोर्ट