darsh news

पटना के शाहपुर में 3 साल की बच्ची के साथ रेप, चाचा गिरफ्तार..

3-year-old girl raped in Shahpur, Patna, uncle arrested

Danapur:- रिश्तो को सरकार करने वाली घटना पटना के शाहपुर थाना क्षेत्र में हुई है जहां चाचा पर ही 3 साल के मासूम के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है.पीड़ित बच्ची को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों ने  दुष्कर्मी वासुदेव महतो को पकडकर जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया है. दुष्कर्मी को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 पीडिता बच्ची के चाचा ने बताया कि सोमवार को शाम में करीब तीन बजे  मेरी तीन साल की भतीजी घर के पास खेल रही थी. इसी दौरान गंगहरा नोनिया टोली निवासी वासुदेव महतो शराब के नशे में धुत होकर मेरी भतीजी को गोद में लेकर खेलने लगा और खैनी भी दिये थे. इसी दौरान वासुदेव ने मेरी भतीजी को गोद में उठाकर बगल के मकाई के खेत में लेकर जाकर  जर्बदस्ती दुष्कर्म किया है. जब बच्ची बेहोश व खून के लथपथ हो गई है तो उससे छोडकर भाग गया. जब बच्ची को खोजबीन किया तो पता नही चला और वासुदेव के घर जाकर पूछताछ करने पर सही जानकारी नही देने पर लोगों ने पकडकर जमकर पिटाई किया तो बताया कि  मकाई के खेत में बच्ची पडी हुई है. तब जाकर बच्ची को मकाई के खेत से खून से लथपथ हालत में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है. जहां पर हालत काफी खराब होने की वजह से पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया. 

ए एसपी दानापुर भानु प्रताप सिंह  ने बताया कि एक युवक ने तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है. आरोपी को ग्रामीणों ने पकडकर पिटाई  कर दी और उसके बाद  पुलिस के हवाले किया गया है.  दोनों को दानापुर अनुमंडल अस्पताल में इलाज के बाद पटना के पीएमसीएच में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है. पीड़िता के परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई किया जायेगा.


 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr