darsh news

चिकन-चावल खाते ही इंजीनियरिंग के 45 छात्र हुए बीमार..

45 engineering students fell sick after eating chicken and r

Bettiah - चिकन चावल खाते ही इंजीनियरिंग के 45 छात्र अचानक बीमार हो गए इसके बाद इंजीनियरिंग कॉलेज में हर काम मच गया आनंद फाइनल में सभी छाप बीमार छात्रों को अस्पताल ले जाया गया और मौके पर सीनियर अधिकारी भी पहुंचे..

ये मामला पश्चिम चम्पारण के कुमारबाग इंजीनियरिंग कॉलेज से जुड़ी है.मिली जानकारी के अनुसार  शुक्रवार की देर शाम खाना खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग से 45 इंजीनियरिंग के छात्र बीमार हो गए।सभी बीमार छात्रों को तत्काल बेतिया के जीएमसीएच में भर्ती कराया गया  जहां सभी का इलाज चल रहा है। छात्रों के मुताबिक मेस में खाने के मेन्यू में चिकन चावल था जैसे ही छात्रों ने खाना खाया उसके बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। एक छात्र के थाली में मरी हुई छिपकली मिलने का भी आरोप छात्रो ने लगाया है।घटना के बाद पूरे इंजीनियरिंग कॉलेज में हड़कम्प मच गया। छात्र एक के बाद एक बीमार होने लगे। किसी को वोमेटिंग हो रहा था तो किसी का सर में चक्कर की शिकायत मिली।जिसके बाद सभी बीमार छात्रों को एंबुलेंस से देर रात जीएमसीएच लाया गया जहां   इलाज चल रहा है। घटना के बाद कुमार बाग गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रबंधन को लेकर सवाल उठ रहे हैं।


 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr