darsh news

38 जिलों में बनाये गए 46 मतगणना केंद्र, राजधानी पटना में तो...

38 जिलों में बनाये गए 46 मतगणना केंद्र, राजधानी पटना में तो...

46 counting centres have been set up in 38 districts.
38 जिलों में बनाये गए 46 मतगणना केंद्र, राजधानी पटना में तो...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को मतदान समाप्त हो गया और अब शुक्रवार को राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती की जाएगी। वोटों की गिनती के लिए राज्य में कुल 46 मतगणना केंद्र बनाये गए हैं। सभी मतगणना केन्द्रों पर शुक्रवार को होने वाली मतगणना की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके साथ ही मतगणना कार्य करने वाले कर्मियों को भी पूरी ट्रेनिंग दे दी गई है। मतगणन केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। सभी जगहों पर शुक्रवार की सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू की जाएगी। इस दौरान सिर्फ उन्ही लोगों को प्रवेश दिया जायेगा जिनकी अनुमति पूर्व में ही ली गई है। 

प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक एवं एक मतगणना माईक्रो-ऑब्जर्वर द्वारा काउंटिंग प्रक्रिया को विधिवत सम्पन्न किया जाएगा। पोस्टल बैलट के माध्यम से प्राप्त मतों की गणना हेतु विधान सभावार अलग-अलग टेबल रहेंगे। प्रत्येक टेबल पर चार मतगणना कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे- एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायक एवं एक मतगणना माईक्रो-ऑब्जर्वर द्वारा पोस्टल बैलट मतों की गणना की जाएगी। प्रत्येक टेबल पर एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त रहेंगे। मतगणना के दौरान प्रत्येक राउंड की गिनती के बाद निर्वाची पदाधिकारी घोषणा करेंगे।

38 जिलों में 46 मतगणना केंद्र

विधानसभा चुनाव के मतगणना के लिए सभी जिलों में एक एक मतगणना केंद्र बनाये गए हैं जहाँ जिले के सभी विधानसभा सीटों के EVM लाये गए हैं और मतगणना की जाएगी। सभी मतदान केन्द्रों पर विधानसभा स्तर पर अलग अलग काउंटिंग टेबल लगाये जा रहे हैं। वहीं कुछ जिले हैं जहाँ विभिन्न कारणों से एक से अधिक मतगणना केंद्र बनाये गए हैं। चुनाव आयोग से जारी जानकारी के अनुसार पूर्णिया में पूर्णिया कॉलेज और BSEB क्षेत्रीय कार्यालय में अलग अलग दो मतगणना केंद्र बनाये गए हैं जबकि सहरसा में रमेश झा महिला कॉलेज, जिला बॉयज हाई स्कूल और जिला गर्ल्स हाई स्कूल में मतगणना केंद्र बनाया गया है जहाँ अलग अलग विधानसभा सीटों की मतगणना की जाएगी। इसके साथ ही वैशाली के जिला मुख्यालय हाजीपुर में ITI बॉयज हरिवंशपुर और राजनारायण कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है। भागलपुर में भी राजकीय महिला ITI कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है। गया जी में गया कॉलेज और बाजार समिति में वोटों की गिनती होगी।

राजधानी पटना में एक जगह पर होगी वोटों की गिनती

राजधानी पटना के सभी 14 विधानसभा सीटों के वोटों की गिनती ए एन कॉलेज में की जाएगी।   इसके लिए यहां सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक काउंटिंग हॉल बनाया गया है जहाँ 14-14 टेबल लगाये गए हैं। प्रत्येक मतगणना टेबल पर तीन मतगणना कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे जो सॉफ्टवेयर के माध्यम से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों एवं विधियों के अनुसार रैंडमाइजेशन के आधार पर तैनात किए जाएंगे।प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक एवं एक मतगणना माईक्रो-ऑब्जर्वर द्वारा काउंटिंग प्रक्रिया को विधिवत सम्पन्न किया जाएगा। पोस्टल बैलट के माध्यम से प्राप्त मतों की गणना हेतु विधान सभावार अलग-अलग टेबल रहेंगे। प्रत्येक टेबल पर चार मतगणना कर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगे- एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायक एवं एक मतगणना माईक्रो-ऑब्जर्वर द्वारा पोस्टल बैलट मतों की गणना की जाएगी। प्रत्येक टेबल पर एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त रहेंगे।

प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए ईवीएम के मतों की गणना हेतु आवंटित मतगणना कक्ष में सहायक निर्वाची पदाधिकारी टेबल के अतिरिक्त 14 टेबल की व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक तथा एक माईक्रो-ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। विदित हो कि प्रत्येक टेबल पर एक माईक्रो-ऑब्जर्वर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त मतगणना प्रेक्षक के प्रतिनिधि के रूप में तैनात रहते हैं जबकि निर्वाची पदाधिकारी की ओर से प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक एवं एक मतगणना सहायक रहते हैं। पोस्टल बैलट की गिनती के लिए अलग से टेबुल की व्यवस्था की गई है। यहाँ एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा प्रत्येक टेबुल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायक एवं एक माईक्रो-ऑब्जर्वर की प्रतिनियुक्ति रहेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन सम्पूर्ण निर्वाचन कार्य को उत्सवी माहौल में सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मतदान अत्यंत सहज ढंग से त्योहार जैसे वातावरण में पूरा हुआ है। लोगों की सक्रिय सहभागिता रही है। यह प्रसन्नता का विषय है तथा इसके लिए सभी हितधारक धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि आयोग के दिशा-निदेशों के अनुसार मतगणना भी स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी वातावरण में सम्पन्न कराया जाएगा। इसके लिए सम्पूर्ण जिला निर्वाचन तंत्र सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध है।

Scan and join

darsh news whats app qr