darsh news

47 बटालियन CRPF की भव्य तिरंगा बाइक रैली का आयोजन, देशभक्ति गीतों के साथ गूंजा शहर...

47 Battalion CRPF ki bhavya tiranga bike rally ka aayojan, d

Gaya Ji : केन्द्र सरकार के आदेशानुसार मंगलवार को देशभर में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। इसी क्रम में महानिरीक्षक केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल बिहार सेक्टर के मार्गदर्शन में 47 बटालियन सीआरपीएफ गयाजी द्वारा भी भव्य तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया। 


बटालियन के कमांडेंट अवधेश कुमार ने बटालियन के सभी अधिकारीगण एवं जवानों की उपस्थिति में जेल परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह तिरंगा रैली जेल कॉम्पलेक्स से निकलकर सिकरिया मोड़, आर्मी गेट एवं शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए देशभक्ति गीतों और नारों के साथ गुजरी। रैली का समापन 47 बटालियन मुख्यालय में हुआ।


इस आयोजन को सफल बनाने में थाना रामपुर, मगध मेडिकल थाना एवं यातायात पुलिस, गयाजी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और पूर्ण सहयोग प्रदान किया।ज्ञात हो कि विगत सप्ताह भी 47 बटालियन द्वारा "खेलो इंडिया खेलो" अभियान के अंतर्गत एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था। इन आयोजनों के माध्यम से गयाजी शहर में देशभक्ति की भावना को व्यापक रूप से प्रसारित किया जा रहा है।इस मौके पद द्वितीय कमान अधिकारी मनोज सांगा, डिप्टी कमांडेंट उत्तम कुमार, डिप्टी कमांडेंट कबीर सरीन सहित अन्य मौजूद थे।



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Sarkari-aspatal-mein-sarpdansh-peedita-ka-jhadphook-bekhbar-raha-aspatal-prashasan-217445

Scan and join

darsh news whats app qr