darsh news

गोवा में 5 बिहारी की मौत, जाने वजह

5 Biharis died in Goa, know the reason

DESK- गोवा में एक बड़ा हादसा हुआ है जिसमें बिहार के 5 मजदूरों की मौत हो गई है. जबकि दो मजदूर घायल हो गए हैं.


मिली जानकारी के अनुसार, गोवा में पहाड़ी सड़क से नीचे आ रही एक बस असंतुलित होकर झोपड़ी पर चढ़ गई और सो रहे सात मजदूर को कुचल दिया। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से इनलोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां 5 मजदूरों की की मौत हो गई। जबकि 2 इलाजरत है। सभी मृतक मजदूर बिहार के चंपारण  के हरसिद्धि गांव एवं आस - पड़ोस के रहने वाले हैं. वहीं घायल में एक चंपारण और दूसरा सिवान जिले का रहने वाला है. घटना की सूचना मिलने के बाद परिवार में हड़कंप मचा हुआ है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Scan and join

darsh news whats app qr