darsh news

जेडीयू के भोज में नहीं पहुंचे 6 विधायक, मची खलबली, 11 फरवरी को है बड़ी बैठक

6 MLAs did not reach JDU's banquet, created panic, big meeti

बिहार में 12 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले पूरे तरह से गहमागहमी का माहौल बना हुआ है. इस बीच आज ही जेडीयू की ओर से पार्टी के सभी विधायकों के लिए भोज का आयोजन किया गया था. बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर जेडीयू के विधायकों के लिए भोज का आयोजन हुआ है. लेकिन, बड़ी खबर है कि इस भोज में 6 विधायक नहीं पहुंचे हैं.

हालांकि, इस भोज में सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री वहां 5 मिनट के लिए रुके फिर मुस्कुराते हुए निकल गए. वहीं, जो विधायक भोज में शामिल नहीं हुए, उनमें डॉ. संजीव, गूंजेश्वर शाह, बीमा भारती, दिलीप राय, शालिनी मिश्रा और सुदर्शन कुमार शामिल हैं. वहीं भोज खत्म होने के बाद गोपाल मंडल श्रवण कुमार के आवास पहुंचे. 

6 विधायकों में शालिनी मिश्रा ने नहीं आने का कारण बताया कि वह पटना से बाहर हैं और कल आयेंगी. सुदर्शन कुमार ने बताया कि, वे आज शाम तक पटना पहुंचेंगे. इधर, दिलीप राय ने बताया कि, वह अपने निजी कार्य से बाहर थे और आज शाम तक पटना आयेंगे.

साथ ही डॉ. संजीव ने भी बताया कि, वह अपने निजी कार्य से बाहर थे और आज शाम तक पटना पहुंचेंगे. बीमा भारती ने बताया कि, वह निजी कार्य से अपने विधान सभा क्षेत्र में थी और आज देर शाम तक पटना पहुंचेंगी. साथ ही गूंजेश्वर शाह ने बताया कि, वह बीमार हैं और देर शाम तक पटना पहुंचेंगे. 

दूसरी ओर बीजेपी ने भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी तेज कर दी है. बीजेपी के विधायक भगवान बुद्ध की शरण में पहुंच रहे हैं. गया में पार्टी का प्रशिक्षण शिविर है. 78 में से 10 विधायक नहीं पहुंचे हैं. रविवार शाम तक पार्टी के विधायक यहीं रहेंगे.

Scan and join

darsh news whats app qr