darsh news

हाथरस सत्संग भगदड़ मामले में SDM समेत 6 अधिकारी निलंबित..

6 officers including SDM suspended in Hathrasth Satsang stam

Breaking - उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में  योगी आदित्यनाथ की सरकार ने कार्रवाई की है. सिकंदराराऊ के SDM और CO के साथ ही छह अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है. इन सभी को निलंबित कर दिया गया है.

 सरकार द्वारा गठित SIT की रिपोर्ट के बाद यह कार्रवाई हुई है.सिकंदराराऊ एसडीएम और सीओ के साथ ही सिकंदराराऊ के तहसीलदार, कचोरा एवं पोरा ओपी प्रभारी को निलंबित किया गया है.

 रिपोर्ट में भोले बाबा को एक तरह से क्लीन चिट दे दी गई है. आयोजन समिति और प्रशासनिक अधिकारी की लापरवाही से भगदड़ की आशंका जताई गई है. वही एसआईटी ने साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया है और इस पर विस्तृत जांच की जरूरत बताई है

Scan and join

darsh news whats app qr