darsh news

वीरपुर के मक्के के खेत में छुपा था-620 किलो गांजा, पुलिस ने किया पर्दाफाश

620 kg of marijuana was hidden in a maize field in Veerpur,

सुपौल: सुपौल की पुलिस को नशा विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है। जिले के भारत-नेपाल सीमावर्ती इलाके से 620 किलो गांजा बरामद किया गया है। यह जानकारी वीरपुर थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुपौल SP सरथ आरएस ने दी। SP ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर वीरपुर SDPO सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में की गई। इस दौरान वीरपुर थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल और थाना पुलिस टीम ने शुभांकरपुर गांव में मक्का के खेत में छापेमारी की।

यह भी पढ़ें: डीएम ने फरपर स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, कई चिकित्सक और कर्मचारी ड्यूटी से थे गायब, फिर जो हुआ..

जानकारी के अनुसार, शुभांकरपुर वार्ड 10 स्थित मक्का के खेत से 20 बोरी में बंद लगभग 620 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस अब इस अवैध कारोबार में शामिल तस्करों की तलाश में जुट गई है। SP सरथ ने बताया कि बरामद गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी और छापेमारी कर नशे के अवैध कारोबार पर कड़ी नजर रख रही है।

यह भी पढ़ें: बिहार पुलिस ने रचा इतिहास, 10 दिन से कम में पासपोर्ट वेरिफिकेशन—जहां पहले महीनों का होता था इंतज़ार

पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल जिले में नशे की तस्करी को झटका लगा है, बल्कि तस्करों के खिलाफ कड़े कदम उठाने का संदेश भी गया है। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इस बड़ी बरामदगी से यह स्पष्ट होता है कि सुपौल पुलिस न केवल नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है, बल्कि जिले में सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी सतत प्रयासरत है।




Scan and join

darsh news whats app qr