darsh news

Entertainment News : 65 साल की हुईं संगीता बिजलानी, बर्थ-डे में दिखा ग्लैमरस लुक, फैंस हुए दीवाने...

65 saal ki hui Sangeeta Bijlani, birthday mein dikha glamoro

Entertainment Desk : एक्ट्रेस संगीता बिजलानी 9 जुलाई को 65 साल की हो गईं। उन्होंने मुंबई के बांद्रा में अपना बर्थ-डे मनाया।

 इस पार्टी में सलमान खान भी पहुंचे थे। जिसकी वजह से ये पार्टी ज्यादा में चर्चा में आ गई।

 बात करें संगीता बिजलानी की तो वह अपनी बर्थ-डे पार्टी में व्हाइट टॉपर और गोल्डन स्कर्ट में काफी गॉर्जियस दिख रही थीं। 

साथ ही, यहां पर उन्होंने फैंस को भी खुश करते हुए उनके साथ फोटोज क्लिक करवाई। 

Scan and join

darsh news whats app qr