darsh news

औरंगाबाद में डूबने से 7 बच्चों की मौत, CM नीतीश ने शोक जताते हुए अनुग्रह राशि देने का निर्देश दिया..

7 children died due to drowning in Aurangabad, CM Nitish exp

Patna -बिहार के औरंगाबाद जिले में नहाने के दौरान कुल सात बच्चों की मौत हो गई है, इसके बाद परिवार में हर काम मचा हुआ है, वही इस हाथ से पर सीएम नीतीश कुमार ने अशोक जाते हैं और मृतक के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

 बताते चलें कि मुख्यमंत्री  औरंगाबाद जिला के मदनपुर प्रखण्ड के कुशहा गांव के तालाब में नहाने के दौरान 04 बच्चों की डूबने से मौत हो गई, जबकि  बारूण प्रखण्ड के इटहट गांव में 03 बच्चों की नहाने के दौरान डूबने से  मौत हुई है.मरने वालों में दो अलग-अलग परिवार की दो-दो सगी बहने, पांच किशोरियां और एक किशोर शामिल है।


दोनो घटना पर CM नीतीश ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है और वे इस घटना से वे मर्माहत हैं।मृतकों के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।


Scan and join

darsh news whats app qr