darsh news

76 साल का बुजुर्ग 25 साल की गर्लफ्रेंड... और दोनों खुशमिजाज... कहानी पढ़कर हो जाएंगे अचंभित

खबर भी क्या खबर है, आप भी खबर पढ़कर दंग रह जाएंगे । आज में आपको एक खबर बताने जा रहे है जो मजाक नहीं और न ही झूठ है। आज हम बात करने जा रहे हैं एडगर और डायना मोंटानो की। आपको बता दें कि, 25 साल की एक महिला 76 साल के बुजुर्ग को डेट कर रही है।

76 saal ka buzurg 25 saal ki girlfriend... aur dono khushmij
76 साल का बुजुर्ग 25 साल की गर्लफ्रेंड- फोटो : Google Image

खबर भी क्या खबर है, आप भी खबर पढ़कर दंग रह जाएंगे । आज में आपको एक खबर बताने जा रहे है जो मजाक नहीं और न ही झूठ है। आज हम बात करने जा रहे हैं एडगर और डायना मोंटानो की। आपको बता दें कि, 25 साल की एक महिला 76 साल के बुजुर्ग को डेट कर रही है। यह कपल इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। इस कपल की कहानी काफी रोचक है। उम्र में 51 साल के अंतर के बावजूद दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करते हैं।

आपको बता दें कि, लड़की की उम्र 25 साल है। वहीं उसके प्रेमी 76 साल के हैं। सबके सामने खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार करने के लिए इनके प्यार की है जहां कई लोग सराहना कर रहे हैं। वहीं कुछ लोगों को इससे शिकायत भी है।

डायना ने अपनी प्रेम कहानी को लेकर डेली मेल से बातचीत में कई दिलचस्प खुलासे किए। उन्होंने कहा कि, मैं 25 साल की हूं और मेरा बॉयफ्रेंड 76 साल का है। 51 साल के अंतर के बावजूद हम एक-दूसरे से खुशी-खुशी प्यार करते हैं। 'ऐसे प्यार के लिए रास्ते काफी मुश्किल हैं' डायना ने बताया कि, वह कैसे खुद से 51 साल बड़े प्रेमी एडगर से मिली और किस तरह उनके बीच प्यार पनपा। साथ ही, उम्र के एक बड़े अंतर की वजह से उनके प्यार को सामाजिक रूप से स्वीकृति नहीं मिलने पर उन्हें क्या-क्या झेलना पड़ा।

डायना के अनुसार एक म्यूचुअल फ्रेंड के जरिए वह एडगर से मिलीं। तब उनके बीच प्यार जैसा कुछ नहीं था। फिर उनके बीच कुछ ऐसा हुआ कि दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ गए।

जुलाई 2024 में दोनों आधिकारिक तौर पर शादी भी कर ली। लेकिन उन्हें अपने रोमांस को लेकर इंटरनेट पर लोगों से और डायना के अपने परिवार के सदस्यों से भी भारी आलोचना का सामना करना पड़ा है। डायना ने कहा कि, हमारे लिए उम्र का अंतर हमारे रिश्ते का केंद्र नहीं है। लेकिन हां, यह जाहिर है, और लोग हमें सार्वजनिक रूप से घूरते भी रहते हैं।


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  

केंद्र सरकार का तोहफा : अब डरने की कोई जरूरत नहीं, 20 साल तक चलाएं पुरानी गाड़ी... बस करें ये काम... https://darsh.news/news/Kendra-sarkaar-ka-tohfa-Ab-darne-ki-koi-zaroorat-nahi-20-saal-tak-chalayen-purani-gaadi-bas-karen-ye-kaam-925398



Scan and join

darsh news whats app qr