darsh news

9 सितंबर को उपराष्ट्रपति चुनाव, 21 अगस्त तक नामांकन... 22 अगस्त को नामांकन पत्र की जांच

उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। आपको बता दें कि, 9 सितंबर को इस पद के लिए चुनाव होना है। गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था। उसके बाद ये चुनाव कराया जा रहा है।

9 September ko Uprashtrapati chunaav, 21 August tak naamanka
उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान - फोटो : Google Image

Desk News : उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। आपको बता दें कि, 9 सितंबर को इस पद के लिए चुनाव होना है। गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था। उसके बाद ये चुनाव कराया जा रहा है। चुनाव आयोग के नोटिस के अनुसार, 7 अगस्त को इस चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होगी। नामाकंन 21 अगस्त तक किया जाएगा। नामांकन पत्र की जांच 22 अगस्त को की जाएगी। नामाकंन वापस लेने की तारीख 25 अगस्त तय किया गया है। वहीं, अगर जरूरी हुआ तो 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग होगी। वोटिंग सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक होगी। 9 सितंबर के ही दिन काउंटिंग भी होगी और विजेता के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। धनखड़ के इस्तीफे के बाद उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए गुरुवार को चुनाव आयोग ने निर्वाचक मंडल की सूची तैयार कर ली है। यह सूचना आयोग ने एक्स के जरिए साझा की है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 22 जुलाई को धनखड़ का इस्तीफा मंजूर कर लिया था। 74 साल के धनखड़ का कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।

Scan and join

darsh news whats app qr