darsh news

रील बनाने के चक्कर में एकसाथ 9 छात्र डूबे, 5 की हो गई मौत...

रील बनाने के चक्कर में एकसाथ 9 छात्र डूबे, 5 की हो गई मौत...

9 students drowned while making a reel
रील बनाने के चक्कर में एकसाथ 9 छात्र डूबे, 5 की हो गई मौत...- फोटो : Darsh News

गया जी: बड़ी खबर गया जी से है जहां रील्स बनाने के चक्कर में 9 लड़के नदी में डूब गए जिनमें 5 की मौत इलाज के दौरान हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना गया जी के खिजरसराय थाना क्षेत्र के केनी पुल के समीप की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी लड़के स्कूल से घर लौट रहे थे इसी दौरान वे लोग रील और वीडियो बनाने के लिए नदी के किनारे चले गए और पानी में उतर गए। इस दौरान लड़के गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। इस दौरान लड़कों ने हल्ला किया तो आसपास के लोग कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान पांच की मौत हो गई जबकि दो अन्य की हालत गंभीर है जिसे इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें   -   ज्ञान भवन में मखाना महोत्सव -2025: संस्कृति और नवाचार का संगम, बिहार की संस्कृति से विश्व बाजार तक का सफर

बताया जा रहा है कि सभी 11वीं और 12वीं के छात्र हैं। घटना के बाद पूरे गाँव में मातम छ गया है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वीडियो बनाने के दौरान कुछ लड़के गहरे पानी में डूबने लगे जिसे बचाने के लिए अन्य लड़के गए और सभी डूब गए। हालाँकि आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह से उन्हें पानी से निकाल कर अस्पताल तक पहुंचा दिया लेकिन इलाज के दौरान पांच की जान चली गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। लोगों ने कहा कि घटनास्थल के समीप गहरा पानी होने की वजह से अक्सर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है बावजूद लोग रील और वीडियो बनाने के चक्कर में पानी में उतर जाते हैं और अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। मामले में नीमचक बथानी के एसडीएम केशव आनंद ने बताया कि अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष ने मामले की सूचना दी। छः लड़कों की पहचान कर ली गई ही जिसमें तौसिफ, जासिफ, साहिल, जैम, सुफियान और साजिद शामिल हैं जबकि 3 की पहचान की जा रही है। पूरी घटना की जानकारी ली जा रही है, साथ ही प्रशासन अपने स्तर से आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है।

यह भी पढ़ें   -   वैशाली से भागा, पटना में शुरू किया, पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए...

गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr