darsh news

चुनावी मौसम में नेपाल सीमा से 94 लाख नगदी बरामद..

94 lakh cash recovered from Nepal border during election sea

MOTIHARI- बड़ी खबर पूर्वी चंपारण से है जहां चुनावी मौसम में पुलिस ने 94 लाख नगदी बरामद की है.

 इस संबंध मे एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एएसपी के नेतृत्व में  पुलिस ने रक्सौल में कार्रवाई की है. एक व्यक्ति के आवास पर छापेमारी कर 94 लाख रुपया बरामद किया गया है. इसमें 60 लाख नेपाली व 34 लाख इंडियन करेंसी बरामद किया है.पुलिस ने नोट गिनने वाला मशीन  को भी बरामद किया है.इस दौरान एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया गया है.पूछताछ में उस व्यक्ति द्वारा इतनी बड़ी राशि सोर्स की जानकारी नहीं दी गई है, जिस वजह से उसे गिरफ्तार किया गया है. 

 मोतिहारी से प्रशांत कुमार की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr