darsh news

भागलपुर में जल्द ही खुलेगा बैडमिंटन अकादमी, प्रसिद्ध कोच पुलेला गोपीचंद खिलाड़ियों को...

A badminton academy will soon open in Bhagalpur.

पटना: बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने शनिवार को हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित विश्वप्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी और प्रशिक्षक पुलेला गोपीचंद से मुलाकात कर बिहार में बैडमिंटन के विकास पर विस्तृत चर्चा की। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण, उप निदेशक हिमांशु सिंह और टीम में साथ गए विशेषज्ञ भी इस मुलाकात और चर्चा में शामिल रहे।

श्रेयसी सिंह ने पुलेला गोपीचंद अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे बिहार के प्रतिभावान खिलाडियों के साथ ही उनके हॉस्टल में रहकर मेस में एक साथ भोजन कर उनका हौसला बढ़ाया और उनकी प्रशिक्षण और तैयारियों का जायजा लिया। उन्हें बिहार के खेल का भविष्य बताते हुए उन्हें प्रोत्साहित कर उनकी सफलता के लिए सरकार द्वारा हर संभव सहयोग देने के प्रति आश्वस्त किया। खेल मंत्री ने पुलेला गोपीचंद से बिहार में भी बैडमिंटन के स्तरीय विकास के लिए भागलपुर में गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी खोलने का प्रस्ताव रखा और आश्वस्त किया कि बिहार सरकार ,खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण इस संदर्भ में उनके साथ हर संभव सहयोग करेगा। पुलेला गोपीचंद ने श्रेयसी सिंह के प्रस्ताव और अनुरोध को सहर्ष स्वीकार करते हुए निकट भविष्य में भागलपुर में अपने मार्गदर्शन में पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी खोलने पर अपनी सहमति दे दी। 

यह भी पढ़ें    -     विजय मर्चेंट ट्रॉफी में बिहार और ओडिशा के बीच मैच हुआ ड्रॉ, पहली पारी में...

श्रेयसी सिंह ने पुलेला गोपीचंद  के साथ पूरे अकादमी कैंपस के साथ साथ कोर्ट, जिम, खेल विज्ञान केन्द्र, स्पाइनल इंजरी सेंटर, पुनर्वासन केंद्र और फिनलैंड से आयातित विभिन्न खेल एवं प्रशिक्षण उपकरणों का भी बारीकी से निरीक्षण किया ताकि बिहार में भी ऐसी सुविधा और अकादमी उपलब्ध हो सके।बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि 2004 में स्थापित हैदराबाद स्थित पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी एक प्रतिष्ठित बैडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र है जिसका उद्देश्य विश्व स्तरीय बैडमिंटन खिलाड़ियों और कोचों को विकसित करना और बैडमिंटन को बढ़ावा देना है। साइना नेहवाल, पीवी सिंधु, किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणय, पारुपल्ली कश्यप, और समीर वर्मा जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी यहाँ से निकले हैं। बिहार में भी इस अकादमी की स्थापना के लिए  बैडमिंटन के भगवान माने जाने वाले गोपीचंद जी के साथ सहमति और समझौता बिहार में बैडमिंटन के विकास के लिए एक बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण कदम है। इससे बिहार में और भी बड़ी खेल हस्तियों की प्रसिद्द खेल अकादमियों के खुलने का रास्ता मजबूत होगा और बिहार के खिलाड़ी बिहार में ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण और प्रशिक्षकों की सुविधा पाने में समर्थ होंगे।

यह भी पढ़ें    -     नक्सल विरोधी अभियान में झारखंड पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 35 मामलों के आरोपी ने किया सरेंडर...


Scan and join

darsh news whats app qr