लालू परिवार की संपत्ति पर छिड़ी जंग, JDU-BJP ने की घोषित करने और जांच की मांग तो RJD ने कहा...
पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव लगातार राजनीतिक रूप से घिरते ही जा रहे हैं। एक तरफ उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने लालू परिवार की संपत्ति की जांच की बात कह कर सियासी भूचाल ला दिया है तो दूसरी तरफ जदयू विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से संपत्ति घोषित करने की मांग कर रही है। इस संबंध में बात करते हुए राजद ने NDA की सरकार को अपने चुनावी वादे पूरा करने की बात याद दिलाई और कहा कि सत्ता में बैठ कर लालू यादव का नाम लेकर मलाई खाने की जुगत में हैं। इसके साथ ही राजद ने तेजस्वी यादव के संपत्ति की घोषणा पर पलटवार करते हुए जदयू को अपनी सरकार बचाने की नसीहत दी है।
पटना के कौटिल्य नगर में बन रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के नए आवास को लेकर सियासत तेज हो गई है। जेडीयू के एमएलसी और मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सवाल उठाया है कि जो नेता कभी चपरासी के क्वार्टर में रहने का दावा करते थे और अपनी सादगी का बखान करते थे, आज वही पटना के सबसे पॉश इलाकों में ‘महल’ जैसा आवास बनवा रहे हैं। नीरज कुमार ने मांग की है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय सिन्हा इस निर्माणाधीन आवास की जमीन के मालिकाना हक, निर्माण सामग्री के स्रोत और आय के स्रोतों की गहन जांच कराएं। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह जमीन राजनीतिक फायदे के बदले दान में मिली है या फिर कानूनी तरीके से हासिल की गई है। इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें - नए वर्ष के अवसर पर पर्यटक स्थलों पर जुटी भारी भीड़, जहानाबाद और पश्चिम चंपारण में भी...
नीरज कुमार द्वारा उठाए गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि जैसे ही इस मामले में उनके पास आवेदन आता है, वे अपने अधिकारियों को तत्काल जांच में लगा देंगे। उन्होंने कहा कि यह देखा जाएगा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के पास जो भूमि है, वह कहां से और किस प्रक्रिया के तहत प्राप्त हुई है।
वहीं, जेडीयू और बीजेपी द्वारा लालू प्रसाद यादव की जमीन और मकान को लेकर जांच की मांग पर राष्ट्रीय जनता दल ने पलटवार किया है। राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने लालू परिवार की संपत्ति जांच किये जाने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि पिछले करीब 30 वर्षों से संपत्ति की जांच ही की जा रही है, यह अब तक पूरा नहीं हुआ है। ये लोग फोबिया से ग्रसित हैं और लालू यादव का नाम लेकर बिहार की जनता की भलाई के असली मुद्दे से भटकाने की कोशिश करते हैं। इन लोगों ने 202 सीटें लेकर सरकार बना ली है, वादे पूरे करने पर बात नहीं करना है तो इधर उधर की बात कर असली मुद्दे से ध्यान भटकाना है। आपलोग अपना काम कीजिये, अपनी सरकार बनाइये, लालू यादव की चिंता करने के लिए बिहार की जनता है और जो लोग सिर्फ लालू जी का नाम लेकर अपनी सियासत चमका रहे हैं उन्हें कुछ नहीं मिलना है।
यह भी पढ़ें - खेल के क्षेत्र में बिहार ने 2025 में लगाई अभूतपूर्व छलांग, नए वर्ष में होगा एतिहासिक विस्तार