बगहा शहर में घुसा जंगली भालू, लोगों में दहशत..


Edited By : Arun Chourasia
Sunday, May 11, 2025 at 03:59:00 PM GMT+05:30Bagaha :- एक भालू के आने से बगहा में हड़कंप मचा हुआ है. महिला थाना के सामने एक जंगली भालू सड़क पार करता हुआ नजर आया। सुबह के वक्त अचानक भालू को देखकर पहले तो लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब वह खेतों की ओर बढ़ा, तो वहां काम कर रहे मजदूरों में चीख-पुकार मच गई।
भालू को देख खेतों में अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया। खबर तेजी से फैली, और कुछ ही देर में लोग अपने-अपने घरों की छतों पर चढ़कर नजारा देखने लगे। इस बीच, रिहायशी इलाके में सन्नाटा भी साफ महसूस किया गया।
SC-ST थाना प्रभारी शिवशंकर प्रसाद ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलते ही वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई और भालू को सुरक्षित पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि भालू वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से भटककर आबादी वाले इलाके में पहुंच गया। इससे पहले भी टाइगर रिजर्व से तेंदुआ ,भालू और जंगली जानवर रिहायशी इलाकों अक्सर दिखाई देते हैं।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और भालू के नजदीक जाने से बचें। अगर किसी को भालू की लोकेशन दिखे तो तुरंत वन विभाग या स्थानीय प्रशासन को सूचना दें।
बगहा से अजय शर्मा की रिपोर्ट