darsh news

फुटबॉल मैच के दौरान अचानक बड़ा हादसा, स्टेडियम में भगदड़ जैसी बनी स्थिती

A big accident happened during a football match, a stampede-

बड़ी खबर केरल से है जहां फुटबॉल मैच के दौरान अचानक बड़ा हादसा हो गया. देखते ही देखते भगदड़ जैसी स्थिती पैदा हो गई. दरअसल, मामले को लेकर बताया जा रहा है कि, थेरट्टम्मल में एरीकोड के पास सेवन-ए-साइड फुटबॉल के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया. खचाखच भरे स्टेडियम में मैच शुरू होने से ठीक पहले अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला जब अचानक से पटाखे जलने लगे. पटाखों के मिस फायर होने के कारण स्टेडियम के अंदर भगदड़ की स्थिति मच गई थी, जिसके कारण मैच देखने आए कई लोग घायल हो गए.बताया यह भी गया है कि, मैच शुरू होने से पहले स्टेडियम में आतिशबाजी की जानी थी. लेकिन, जैसे ही इसकी शुरुआत हुई पटाखे बेतरतीब तरीके से स्टेडियम में इधर-उधर फैल गए. अचानक से हुई इस घटना के कारण मैच देखने आए दर्शकों के समझ में भी कुछ नहीं आया. हालांकि, यह तब और ज्यादा भयावह हो गया जब पटाखे दर्शकों बीच में जाकर जलने लगे. जिसका नतीजा ये हुआ कई फैंस बुरी तरह से झुलस गए. घटना के बाद आनन-फानन में घायल दर्शकों को पास के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया.इधर, थेरट्टम्मल में फुटबॉल मैच के दौरान हुए इस हादसे को लेकर कहा यह भी जा रहा है कि, चाइनीज पटाखों की वजह से दुर्घटना हुई है. इस हादसे के बाद अब यह जांच की जा रही है कि इस घटना में किसी गलती और कौन इसका जिम्मेदार है, क्योंकि समय रहते स्थिति को नहीं संभाला जाता तो इस घटना में हताहत बढ़ सकती थी. इसके अलावा अधिकारी इस चीज की भी जांच कर रहे हैं कि आतिशबाजी के प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया था या फिर नहीं. बता दें कि सेवन-ए-साइड फुटबॉल मैच का यह फाइनल टक्कर थी. फाइनल के कारण ही क्लोजिंग सेरेमनी के लिए आतिशबाजी की जानी थी और इसी दौरान हादसा हो गया.  

Scan and join

darsh news whats app qr