darsh news

बांका में दैनिक अखबार के पत्रकार के साथ लूट, जांच में जुटी पुलिस..

A daily newspaper journalist was robbed in Banka, police inv

Banka:-बांका के रजौन थाना क्षेत्र के चकसफिया रोड स्थित मोदी गैस एजेंसी के समीप रविवार देर शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार के बल पर भागलपुर के एक अखबार के पत्रकार से लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पत्रकार से बाइक, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, पर्स में रखे दो हजार रुपये नगद और अन्य जरूरी कागजात लूट कर मौके से फरार हो गए।


पीड़ित पत्रकार, बरौनी गांव निवासी निर्मल कुमार ने बताया कि वह भागलपुर में एक दैनिक अखबार में कार्यरत हैं। रविवार को कार्यालय का काम निपटाने के बाद वे अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में राजावर के समीप उन्हें आभास हुआ कि एक बाइक सवार उनका पीछा कर रहा है। अनहोनी की आशंका के कारण वे कुछ समय के लिए नजदीकी पेट्रोल पंप पर रुक गए। लेकिन जब स्थिति सामान्य लगी तो वे पुनः अपने घर के लिए रवाना हुए, और जैसे ही वे मोदी गैस एजेंसी के पास पहुंचे, वहां पहले से घात लगाए दो बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली। अपराधियों ने देसी कट्टा सटाकर उनसे बाइक, मोबाइल, एटीएम कार्ड और पर्स में रखे नकद रुपये समेत अन्य दस्तावेज लूट लिए और फरार हो गए।


घटना की सूचना मिलते ही रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।


थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. 

बांका से दीपक कुमार सिंह की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr