darsh news

एक दिन पहले MLA तोड़ने का दूसरे दलों पर लगाया था आरोप, आज मायावती के सिपाही ने खुद छोड़ दी पार्टी...

A day earlier, other parties were accused of breaking the ML

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA ने उम्मीद से भी बेहतर जीत हासिल की जबकि महागठबंधन के सभी घटक दलों की करारी हार हुई। चुनाव में कई दलों का खाता तक नहीं खुला है लेकिन इस आंधी में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की पार्टी ने बिहार में अपना खाता जरुर खोल लिया। कैमूर के  भभुआ सीट से बसपा की टिकट पर सतीश यादव ने भाजपा उम्मीदवार को हरा कर पार्टी का खाता खोला। 

बिहार में एकमात्र बसपा विधायक के दूसरे दल में जाने को लेकर एक दिन पहले बुधवार को ही पार्टी के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने आशंका जाहिर की थी कि उनके एकमात्र विधायक को दूसरे दल के नेता तोड़ने की कोशिश कर सकते हैं। दूसरी पार्टियों पर अपना विधायक तोड़ने का आरोप लगाने वाले बसपा बिहार प्रभारी अनिल कुमार ने गुरुवार को खुद ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने त्यागपत्र में अपरिहार्य निजी कारणों से पार्टी में समय और योगदान देने में असमर्थता जाहिर किया है। 

यह भी पढ़ें      -     AI, मॉडल कॉलेज और TRE-4, शिक्षा विभाग किस बदलाव की तैयारी में? शिक्षा मंत्री ने कहा...

अनिल कुमार ने पार्टी अध्यक्ष मायावती को भेजे अपने इस्तीफे में अपने कार्यकाल के दौरान मिले स्नेह, सहयोग और मार्गदर्शन के लिए आभार भी जताया है। उनके इस्तीफे के बाद से अब बिहार में एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है। खास कर कैमूर में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि जिस नेता ने अपने विधायक को तोड़ने का आरोप दूसरे दलों पर लगाया वह खुद एक दिन बाद ही पार्टी छोड़ निकल गया। हालांकि अभी इस मामले में पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

यह भी पढ़ें      -     बिहार के जू कर्मी और वन कर्मियों को राज्य सरकार जल्द ही देगी बड़ा तोहफा, तैयारी जोरों पर....


Scan and join

darsh news whats app qr