darsh news

मरीन ड्राइव पर डबल डेकर बस में सैर दिला रही मुंबई वाली फील, लोगों ने कहा 'और मंगाइए...'

A double-decker bus ride on Marine Drive gives you the Mumba

पटना: पटना के मरीन ड्राइव (जेपी गंगा पथ) पर चलाई जा रही डबल डेकर बस नागरिकों और पर्यटकों दोनों के बीच तेजी से आकर्षण का केंद्र बन गई है। सितंबर महीने में इस सेवा की शुरुआत हुई थी और कुछ ही सप्ताह में इसके प्रति शहरवासियों का उत्साह लगातार बढ़ रहा है।

लोगों की बढ़ती दिलचस्पी

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के अनुसार, अब तक 2,245 से अधिक पर्यटक इस बस में सैर कर चुके हैं। इससे विभाग को 2,14,900 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। स्थानीय निवासी, पर्यटक और परिवार इस बस को खासा पसंद कर रहे हैं और मरीन ड्राइव को नए अंदाज़ में देखने का अनुभव ले रहे हैं।

बस की विशेषताएं

  • डबल डेकर बस में कुल 40 सीटें हैं
  • नीचे वाले डेक पर 20 वातानुकूलित सीटें
  • ऊपरी डेक पर 20 खुली सीटें, जहाँ से 360 डिग्री का नजारा मिलता है
  • इस बस में यात्रियों की सुविधा के लिए टॉयलेट, रेफ्रिजरेटर और एक प्रशिक्षित गाइड की सुविधा उपलब्ध है, जो यात्रा के दौरान ऐतिहासिक और दर्शनीय स्थलों की जानकारी देता है।


यह भी पढ़ें     -     HOME भाजपा के पास तो HOUSE होगा किसका? अध्यक्ष पद के लिए ये दो नाम सबसे आगे...

बस का किराया अत्यंत किफायती है—

  • 50 रुपए (एक तरफ)
  • 100 रुपए (दोनों तरफ)


परिचालन समय में होने वाला बदलाव

वर्तमान में यह बस शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक संचालित हो रही है। यात्रियों को दीघा से कंगन घाट तक की सैर कराते हुए यह बस सभ्यता द्वार, दरभंगा हाउस, गांधी घाट, महात्मा गांधी सेतु और चित्रगुप्त मंदिर जैसे प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराती है। ठंड को देखते हुए विभाग जल्द ही इसका परिचालन सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक करने की तैयारी में है, ताकि पर्यटक दिन के समय हल्की धूप के साथ गंगा पथ के दृश्यों का लुत्फ उठा सकें।

हो सकती है बसों की संख्या में वृद्धि

विभागीय अधिकारियों ने संकेत दिया है कि यदि यात्रियों की यह सकारात्मक प्रतिक्रिया जारी रही, तो डबल डेकर बसों की संख्या बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। फिलहाल एक ही बस संचालित है, जिसमें एक बार में 40 लोग सैर कर सकते हैं। सितंबर में शुरू हुई यह पहल पटना के लिए एक नए आकर्षण के रूप में उभर रही है और पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

यह भी पढ़ें     -     नई सरकार में पुनर्जीवित होंगी बिहार की चीनी मिलें? मंत्री ने पदभार ग्रहण करते ही कह दिया...

Scan and join

darsh news whats app qr