darsh news

नई क्रेटा कार से पिकनिक मनाने राजगीर जा रहा था परिवार,तभी ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर,फिर..

A family was going to Rajgir for a picnic in a new Creta car

Nalanda :- घने कोहरे की वजह से नालंदा में बड़ा हादसा हो गया, जिसमें नई कार खरीदने की खुशी में राजगीर जा रहे दो सवार की मौके पर मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल है जिन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 मिली जानकारी के अनुसार अहले सुबह NH 30 पर कुहासा के कारण ट्रक ने कार को टक्कर मार दिया जिससे कार मे सवार दो लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग ज़ख़्मी हैं. जिनमें दो की हालात नाज़ुक बताई जा रही है. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए उच्चस्तरीय अस्पताल पटना रेफ़र कर दिया है. 

मामला चेरो सहायक थाना क्षेत्र के धोबी बिगहा पुल के निकट का है. मृतकों की पहचान पटना ज़िले के आलमगंज थाना क्षेत्र सकरी गली निवासी लाल बाबू उर्फ़ टुनटुन की पत्नी मुन्नी देवी और दूसरी पीरबहोर थाना क्षेत्र महेंद्रूसुढ़ी गली निवासी कार चालक रंजीत कुमार की पुत्री अंशी कुमारी के तौर पर किया गया है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि कार चालक रंजीत कुमार ने नई क्रेटा कार ख़रीदा था उसी खुशी में सभी परिवार के सदस्य नई क्रेटा कार पर सवार होकर पिकनिक मनाने राजगीर जा रहे थे, तभी चेरो सहायक थाना क्षेत्र के धोबी बिगहा पुल पर कुहासा के कारण अज्ञात बड़ी गाड़ी ओवर टेक करने के कारण घटना घटी है.

 वहीं, घटना के संबंध चेरो थानाध्यक्ष विकेश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंच शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज अग्रतर कार्रवाई में जुट चुकी है. साथ ही गंभीर रूप से ज़ख़्मी को हायर सेंटर भेज दिया है. फ़िलहाल शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया है. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है. सीसीटीवी की मदद से ट्रक की पहचान की जा रही है.

रिपोर्ट- मो. महमूद आलम


Scan and join

darsh news whats app qr