जीएमसीएच की रसोई में झगड़ा, सुरक्षा पर उठे सवाल
पश्चिम चंपारण: जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल जीएमसीएच में बुधवार को हिंसक घटना हुई। जीविका दीदियों ने आरोप लगाया कि जूनियर डॉक्टरों ने उनकी रसोई में काम कर रही महिलाओं के साथ मारपीट की और गाली-गलौज की।घटना की शुरुआत मामूली भोजन ऑर्डर को लेकर हुई थी। लेकिन विवाद बढ़कर झड़प में बदल गया। इस दौरान करीब आधा दर्जन जीविका दीदियां घायल हो गईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। कुछ लोगों के गहने और मंगलसूत्र भी टूट गए।
यह भी पढ़ें: डीएम की अचानक पहुंच, जहानाबाद बस स्टैंड की बदहाली उजागर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक जूनियर डॉक्टर ने फोन कर अन्य डॉक्टरों को बुलाया। इसके बाद रसोई पर हमला बढ़ गया और मारपीट की स्थिति बन गई। विरोध में जीविका दीदियों ने रसोई बंद कर दी, जिससे अस्पताल में भोजन व्यवस्था प्रभावित होने का खतरा पैदा हो गया।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अब सवाल यह उठ रहा है कि जिले के सबसे बड़े अस्पताल में लगातार ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं। क्या यह अस्पताल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की कमजोरी है या स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का नतीजा?
यह भी पढ़ें: “नीतीश चाचा, हम लोगों का घर मत तोड़ो, हम पढ़ना चाहते हैं” — शेरघाटी से मासूम की आवाज़