इंजीनियरिंग कॉलेज में योगदान दे कर लौट रहे लैब असिस्टेंट की सड़क हादसे में मौत, घर के पास खड़ी एक बच्ची...
नालंदा: नालंदा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां अलग अलग सड़क हादसे में एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना थरथरी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के समीप की है जहां सड़क किनारे खड़ी एक बच्ची को तेज रफ़्तार बस ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के बाद बच्ची के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतिका बच्ची की पहचान स्थानीय मुकुंद साहब की 8 वर्षीया बेटी स्नेहा कुमारी उर्फ़ सोनम के रूप में की गई। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बच्ची अपने घर के समीप खड़ी थी इसी दौरान हिलसा की तरफ से आ रही एक तर्ज रफ़्तार बस ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।
यह भी पढ़ें - लालू परिवार में हो गई तेज प्रताप की वापसी? राबड़ी आवास पहुंच कर भतीजी के साथ खेला फिर...
वहीं दूसरी घटना सारे थाना क्सेह्त्र के अंबा बीघा गांव के पास की है जहां एक हाइवा ट्रक ने एक बाइक सवार युव को रौंद दिया। घटना में बाइक सवार की मौत मौके पर ही हो गई। मृतक की पहचान बांका जिला निवासी सुमित कुमार के रूप में की गई। मामले में परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक सुमित अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के रूप में कार्यरत था और आज वह शेखपुरा इंजीनियरिंग कॉलेज में लैब असिस्टेंट के पद पर योगदान दे कर वापस लौट रहा था तभी यह घटना घटी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक के पिता की मौत एक महीने पहले ही एक हादसे में हो गई थी।
यह भी पढ़ें - इस दिन जेल से बाहर आ सकते हैं मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह, हाई कोर्ट...
नालंदा से मो महमूद आलम की रिपोर्ट