जहानाबाद में सड़क हादसा में एक मजदूर की मौत, परिजनों ने शव के साथ किया...
जहानाबाद: जहानाबाद में एक सड़क हादसे में अपने काम से लौट रहे एक मजदूर की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई वहीं स्थानीय लोग आक्रोशित हो कर शव के साथ सड़क जाम कर दिया और जम कर हंगामा किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा कर जाम खत्म करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना जहानाबाद के परसबिगहा थाना क्षेत्र के मेघरिया गांव के समीप की है जहां मजदूरी कर लौट रहे एक मजदूर सड़क पार करते वक्त तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए जिसमें दोनों की मौत हो गई। मृतक की पहचान शकुरगंज गांव निवासी मोहम्मद गुड्डू उर्फ़ कालका के रूप में की गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई जिसके बाद लोगों ने आनन फानन में महिला को अस्पताल पहुँचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें - हर नागरिक को मिले भरोसेमंद और निष्पक्ष न्याय - विजय सिन्हा
मजदूर की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद परिजन समेत स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और शव के साथ सड़क जाम कर दिया और जम कर हंगामा किया। लोगों ने कहा कि यह जगह दुर्घटनाग्रस्त संभावित क्षेत्र है जहां पहले भी कई हादसे हो चुके है। प्रशासन से कई बार मांग की गई बावजूद इसके अब तक यहां स्पीड ब्रेकर या किसी तरह की चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया है। इस वजह से इस जगह से वाहन तेज रफ्तार में गुजरती है और अक्सर हादसे होते हैं।
घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर शांत करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारी ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और जाम खत्म करवाया।
यह भी पढ़ें - CM, डिप्टी CM को दी थी सोशल मीडिया पर गाली, पुलिस ने दबोचा, कस्टडी में भी...
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट