darsh news

CM नीतीश के हिजाब प्रकरण मामले में महिला चिकित्सक नुसरत के नौकरी ज्वाइन करने पर आया बड़ा अपडेट, दोस्त ने बताया CM से...

A major update has emerged regarding CM Nitish's hijab contr

बीते दिनों नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक महिला चिकित्सक के चेहरे से हिजाब हटा दिया था जो अब एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। इस मामले को लेकर विपक्ष सीएम नीतीश समेत सत्ता पक्ष पर हमलावर है वहीं दूसरी तरफ अब महिला चिकित्सक के नौकरी ज्वाइन करने से संबंधित बड़ा अपडेट सामने आया है। महिला चिकित्सक डॉ नुसरत परवीन ने सीएम की हरकत पर भी बड़ी बात कही है।

मामले में राजकीय टिब्बी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो डॉ मोहम्मद महफजुर रहमान ने सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है और उन्होंने बताया कि महिला चिकित्सक डॉ नुसरत परवीन की दोस्त ने उससे बात की और उसने साफ शब्दों में कहा कि उसे मुख्यमंत्री से कोई नाराजगी नहीं है। वह 20 दिसम्बर को अपनी नौकरी भी ज्वाइन करेगी। मीडिया से बात करते हुए प्रिंसिपल ने कहा कि नुसरत ने अपनी दोस्त को बताया कि इस मामले को बेवजह तूल दिया जा रहा है, जो सही नहीं है। वह 20 दिसम्बर को अपनी नौकरी ज्वाइन कर लेगी।

यह भी पढ़ें     -   BJP के नए बॉस इस दिन आयेंगे पटना, करेंगे रोड शो फिर पार्टी नेता करेंगे उनका अभिनंदन..., प्रदेश अध्यक्ष ने बताया...

महिला चिकित्सक के कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया कि नुसरत परवीन पढाई में काफी मेधावी छात्रा थी और उसने ऑल इंडिया परीक्षा पास कर यहां पर नामांकन लिया था। उसने अपनी मेहनत के बल पर ही यह नौकरी भी हासिल की है और जिस मामले को इस तरह से तूल दिया जा रहा है ऐसा कुछ भी नहीं है। वह काफी सहज है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति बिल्कुल भी नाराज नहीं है।

बता दें कि बिएत 15 दिसम्बर को राजधानी पटना में आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र वितरण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक महिला चिकित्सक नुसरत परवीन के चेहरे से हिजाब हटा दिया था जिसके बाद इस मामले ने राजनीतिक रूप से तूल तो पकड़ा ही मीडिया में खबरें आ रही थी कि महिला चिकित्सक इस घटना के बाद काफी डर गई है और वह अब नौकरी ज्वाइन नहीं करेगी। इसके साथ ही सीएम नीतीश के विरुद्ध कई मामले भी दर्ज कराये गए हैं। अब इन सारे अटकलों पर विराम लग गया है।

यह भी पढ़ें     -   मुख्यमंत्री के मामले में विपक्ष का हंगामा बेवजह, मंत्री संजय सिंह ने जीतन राम मांझी के वायरल वीडियो पर कहा...


Scan and join

darsh news whats app qr