मरीन ड्राइव पर चलती कार बनी आग का गोला, सवार लोगों...
पटना: राजधानी पटना में एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब एक कार में अचानक आग लग गई। जब तक कार में सवार और आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें - नई सरकार गठन के बाद बुलडोजर कार्रवाई से मची है हड़कंप, राजधानी पटना में दर्जनों लोगों ने...
घटना राजधानी पटना में स्थित PMCH के करीब जेपी पथ मरीन ड्राइव की है जहां बुधवार की दोपहर एक कार में अचानक आग लग गई और कार धू धू कर जलने लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। कार में सवार लोगों ने किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचाई। वहीं घटना की सूचना पर अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल गई थी।
यह भी पढ़ें - BPSC TRE-4 परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री ने की बड़ी घोषणा, बच्चों के पाठ्यक्रम को लेकर भी कहा...