darsh news

राजधानी में घर में घुस कर रिटायर्ड शिक्षिका की गला रेत हत्या, परिजनों ने जताई ये आशंका...

A retired teacher was murdered in her home

पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां एक वृद्ध महिला की अपराधियों ने घर में गला रेत कर हत्या कर दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना राजधानी पटना के पॉश इलाका एजी कॉलोनी की है जहां शुक्रवार और शनिवार की मध्य रात्रि अपराधियों ने घर में घुस कर एक वृद्ध महिला की गला रेत कर हत्या कर दी।

मृतिका की पहचान 73 वर्षीया रिटायर्ड शिक्षिका माधवी दास के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने लूट की नियत से घर में घुसे अपराधियों के द्वारा हत्या की आशंका व्यक्त की जबकि पुलिस ने कहा कि प्रथम द्रष्टया लूट या चोरी के संकेत नहीं दिख रहे हैं। मामले में परिजनों ने बताया कि देर रात लूट की नियत से पहुंचे बदमाश पीछे के रास्ते से घर में घुस गए और जब वृद्धा ने लूटपाट का विरोध किया तो उन्होंने गला रेत हत्या कर दी। परिजनों ने महिला के गले से सोने का चेन और अंगूठी गायब होने का दावा किया।

यह भी पढ़ें         -       NEET छात्रा की संदिग्ध मौत मामले का गृह मंत्री ने लिया संज्ञान, DGP ने उठाया बड़ा कदम...

वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर साकेत कुमार के साथ ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई। इस दौरान डीएसपी साकेत कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया लूट या चोरी का कोई संकेत नहीं मिल रहा है। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फूटेज को भी खंगालने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें         -       EBC अभ्यर्थियों के लिए वरदान बनी सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, अब तक राज्य के 8420 अभ्यर्थी...

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr