darsh news

होटल में चल रही थी रिंग सेरेमनी तभी गेस्ट से भरी लिफ्ट गिरी नीचे, मच गई अफरातफरी फिर...

A ring ceremony was going on in a hotel when a lift full of

पटना: बीती रात राजधानी पटना के एक होटल में बड़ी घटना घटी जिसमें चार लोग जख्मी हो गए। घायलों में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की स्थिति गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग हार्ट के मरीज हैं। घटना राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी स्थित एक निजी होटल की है जहां क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने की वजह से लिफ्ट गिर गया। घटना शुक्रवार देर रात की है ज्सिमें घायल सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में बताया गया कि होटल में रिंग सेरेमनी चल रही थी जिसमें शामिल होने के लिए कई गेस्ट पहुंचे थे। इस दौरान चार व्यक्ति लिफ्ट से ऊपर जा रहे थे तभी क्षमता से अधिक लोग सवार होने की वजह से दूसरी मंजिल से लिफ्ट गिर गया। घटना में सभी चार लोग घायल हो गए जिसके बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया। आनन फानन में लोगों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया जहाँ एक 70 वर्षीय बुजुर्ग नरेश राय गंभीर रूप से जख्मी हो गए जबकि अन्य तीन लोगों को हलकी चोटें आई है। 

यह भी पढ़ें     -     राजधानी पटना की सड़क या सार्वजनिक जगहों पर किया ऐसा तो पछताना पड़ेगा, यातायात पुलिस ने लोगों से की खास अपील...

घटना की सूचना पर मौके पर शास्त्रीनगर थाना की पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कम वोल्टेज की वजह से लिफ्ट गिर गया। उन्होंने कहा कि तीन लोगों की क्षमता वाले लिफ्ट का लाइसेंस एक होटल को कैसे मिल गया इस बात की जांच की जा रही है। इसके साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि तीन लोगों की क्षमता वाले लिफ्ट में चार लोग सवार हो गए लेकिन उन्हें होटल के किसी स्टाफ ने रोका क्यों नहीं।

यह भी पढ़ें     -     बुलडोजर एक्शन के आशंकाओं के बीच पुलिस मुख्यालय ने कर्मियों के लिए जारी किया निर्देश, ऐसा करने वाले...

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr