चाय की दुकान में छुपा था गुप्त कारोबार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा!
पटना: मनेर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चाय दुकान की आड़ में चल रहे मादक पदार्थ के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई हॉस्पिटल मोड़ के पास की गई, जहां पुलिस ने ग्राहक बनकर छापेमारी की और मौके से छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक चाय दुकान के पीछे मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री की जा रही है। सूचना की पुष्टि के बाद मनेर थाना पुलिस ने रणनीति बनाते हुए सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों को ग्राहक बनाकर मौके पर भेजा। जैसे ही अवैध लेन-देन की पुष्टि हुई, पुलिस टीम ने छापेमारी कर सभी अभियुक्तों को मौके से धर दबोचा।
यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, TRE-4 और मॉडल विद्यालय पर कही बड़ी बात
छापेमारी के दौरान पुलिस ने लाखों रुपये मूल्य का मादक पदार्थ बरामद किया है। इसके साथ ही लगभग 12 लाख रुपये नकद, एक हथियार और आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है। पुलिस के अनुसार, बरामद नकदी और हथियार इस बात की ओर इशारा करते हैं कि यह एक संगठित गिरोह का काम हो सकता है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मादक पदार्थ की सप्लाई कहां से की जा रही थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। फिलहाल सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। पुलिस ने साफ किया है कि अवैध मादक पदार्थ कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़ें: हनुमान चालीसा पाठ पर असहमति, मांझी बोले– आपसी भाईचारा सबसे जरूरी