darsh news

छोटी सी लापरवाही और लाखों का नुकसान, नालंदा में हवन की चिंगारी से जल कर राख हो गई पूरी दूकान

A small negligence and loss of lakhs

नालंदा: बुधवार को देश भर में धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाया गया। नालंदा में भी धूमधाम से विश्वकर्मा पूजा मनाया गया लेकिन इस बीच एक दुकान में बीती रात भीषण आग लग गई। अगलगी की घटना में लाखों रूपये का नुकसान हुआ जबकि दुकान के बाहर खड़ी एक कार भी जल कर राख हो गई। घटना नालंदा के लहेरी थाना क्षेत्र इलाके की है जहां बीती रात एक फर्नीचर दुकान में आग लग गई। अगलगी की घटना में दुकान के बगल में एक बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र भी जल कर राख हो गया जबकि दुकान में रखे सारे सामान के साथ एक बाहर खड़ी एक दुकान भी जल कर राख हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान दुकान में रखा एक गैस सिलिंडर भी ब्लास्ट हुआ था। घटना की जानकारी मिलने के बाद चार दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुँच कर करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

यह भी पढ़ें    -    देश ही नहीं विदेशों तक है गया जी की प्रसिद्धि, पितरों के मोक्ष की कामना ले पहुंचे विदेशी मेहमान

घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार संतोष कुमार ने बताया कि उन्होंने दुकान में विश्वकर्मा पूजा किया था इस दौरान हवन भी दुकान के अन्दर ही किया था। उन्होंने कहा कि पूजा के बाद दुकान बंद कर हम घर चले गए और बाद में किसी ने सूचना दी कि दूकान में आग लग गई है। उन्होंने आशंका जताई कि हवन की आग से चिंगारी भडकी और आग लग गई जिसने धीरे धीरे विकराल रूप ले लिया। दुकानदार ने करीब 35 से 40 लाख रूपये के नुकसान की आशंका जताई है। वहीं घटना के संबंध में लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजक ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियाँ मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फ़िलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें    -    पटना में साधू के वेश में दो तस्कर गिरफ्तार, बरामद हुई ऐसी चीज जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर है प्रतिबंधित...

नालंदा से मो महमूद आलम की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr