darsh news

अलाव की एक चिंगारी… और पल भर में सब कुछ राख!

A spark from the bonfire… and everything turns to ashes in a

कटिहार: समेली प्रखंड अंतर्गत मलहरिया पंचायत के पवई बांध टोला वार्ड संख्या 13 में रविवार को अलाव से उठी चिंगारी ने भीषण आग का रूप ले लिया। इस हादसे में मो0 इस्माइल के घर में आग लग गई, जिससे उनका एक घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आने से घर में बंधी सात बकरियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि घर में रखे खाद्यान्न, कपड़े, नकद राशि, बर्तन और अन्य घरेलू सामान पूरी तरह नष्ट हो गए। मो0 इस्माइल ने बताया कि वे मजदूरी के सिलसिले में घर से बाहर गए हुए थे।

इसी दौरान पड़ोसियों से सूचना मिली कि उनके घर में आग लग गई है। जब तक वे घर पहुंचे, तब तक आग सब कुछ निगल चुकी थी। स्थानीय ग्रामीणों और पड़ोसियों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका। सूचना मिलने के बाद कुरसेला से बिहार अग्निशमन सेवा का फायर ब्रिगेड वाहन मौके पर पहुंचा और लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। घटना की जानकारी मिलते ही पोठिया थाना की पुलिस टीम थाना प्रभारी हितेश कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें: दरभंगा आते ही गरजे संजय सरावगी, लालू को बताया ‘बेऊर जेल का कैदी’

वहीं, समेली प्रखंड के जिला परिषद प्रतिनिधि रोशन कुमार मंडल और पंचायत समिति प्रतिनिधि सुमन शर्मा भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। जिला परिषद प्रतिनिधि रोशन कुमार मंडल ने बताया कि इसी माह समेली प्रखंड के छोहार पंचायत में तीन घर, डुमर पंचायत के बकिया गांव में चार घर और अब मलहरिया पंचायत में एक घर आग की भेंट चढ़ चुका है। उन्होंने कहा कि समेली प्रखंड में अपना फायर ब्रिगेड वाहन नहीं होने के कारण आग बुझाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

यदि समय पर अग्निशमन वाहन उपलब्ध होता, तो शायद इस परिवार का घर बचाया जा सकता था। घटना की जानकारी जिला पदाधिकारी कटिहार और सदर अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार को दूरभाष पर दी गई है, साथ ही समेली प्रखंड को जल्द अग्निशमन वाहन उपलब्ध कराने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें: सुबह आसमान पर, दोपहर में जमीन पर… चांदी में एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट

Scan and join

darsh news whats app qr