राजधानी पटना में एक छात्र की दिनदहाड़े गोली मार हत्या..


Edited By : Arun Chourasia
Friday, May 09, 2025 at 11:37:00 AM GMT+05:30Patna :- बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां सैदपुर हॉस्टल में एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है, हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीं बहादुरपुर थाना के साथ ही सीनियर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार चंदन कुमार नामक छात्र की हत्या की गई है. दो छात्रों के विवाद के बाद चंदन कुमार को गोली मारी गई इसके बाद उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान चंदन की मौत हो गई, जबकि गोली मारने वाला आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया. मृतक चंदन नवादा जिले के वारसलीगंज का रहने वाला है.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची बहादुरपुर थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस अधिकारी ने मौके से गोली का एक खोखा बरामद किया है वही सिटी एसपी पूर्वी और ASP भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल की. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची है. पुलिस की टीम गोली मारने वाले आरोपी छात्र की तलाश कर रही है.
पटना सिटी के प्रथम एएसपी अतुलेश झा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद के चलते चंदन की हत्या की बात सामने आई है उन्होंने बताया कि पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है एफएसएल स्पेशल की टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से अपराधियों की तलाश जारी है एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि पुलिस की टीम ने अपराधी की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है और जल्दी इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा उन्होंने आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
पटना सिटी से मुकेश की रिपोर्ट