निजी जमीन से अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम का लोगों ने किया विरोध, पुलिस ने...
सुपौल: नई सरकार के गठन के बाद पूरे राज्य में अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इस दौरान कुछ जगहों पर कार्रवाई करने के दौरान पुलिस को लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा। ऐसा ही कुछ देखने को मिला सुपौल में जहां अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई के दौरान लोगों का आक्रोश भड़क उठा और हंगामा करने लगे।
मामले में बताया जा रहा है कि स्थानीय मो अख्तर ने अपनी निजी जमीन पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर सुपौल के राघोपुर थाना की पुलिस बुलडोजर कार्रवाई करने पहुंची थी। इस दौरान लोगों ने बुलडोजर कार्रवाई का भारी विरोध किया। बताया जा रहा है कि आक्रोशित लोगों ने प्रशासन पर पत्थरबाजी भी की। हालांकि इस दौरान पुलिस ने हलका बलप्रयोग किया और लोगों को हटाया तब जा कर अवैध अतिक्रमण हटाया जा सका।
यह भी पढ़ें - पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व PM वाजपेयी की जयंती पर आयोजित किया जायेगा कवि सम्मेलन, RJD सांसद होंगे....
इस दौरान प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट हेमंत कुमार अंकुर ने कहा कि वीरपुर कोर्ट के आदेश पर पक्षकार अख्तर अली के पक्ष में जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए टीम पहुंची थी। इस दौरान लोगों ने जम कर प्रशासन का विरोध किया। हालांकि इस दौरान प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को समझा बुझा कर जमीन खाली करवाई। मौके पर स्थिति सामान्य है।
यह भी पढ़ें - बगैर निबंधन के बांटा कर्ज और की मनमानी वसूली तो खैर नहीं, DGP ने सभी जिलों के SP को पत्र लिख कहा...
सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट