राजगीर में ट्रेन का कोच उतरा पटरी से, अफरातफरी के बीच तकनीकी टीम ने...
नालंदा: बिहार के नालंदा में एक बड़ा रेल हादसा टल गया। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल हो गया वहीं रेलवे के अधिकारी समेत तकनीकी टीम मौके पर पहुंच कर आनन फानन में स्थिति को संभालने की कोशिश में जुट गए। बताया जा रहा है कि राजगीर रेलवे परिसर में शनिवार की सुबह स्पेयर कोच के शंटिंग के दौरान एक कोच का चार पहिया पटरी से उतर गया। हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे के अधिकारी समेत तकनीकी टीम मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने में जुट गए।
यह भी पढ़ें - वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग हुआ स्थापित, CM-Deputy CM रहे उपस्थित
जानकारी के अनुसार रेल कोच का पहिया पटरी से उतरने की वजह से ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा लेकिन रेल परिसर में अफरातफरी का माहौल जरुर दिखा। घटना के संबंध में स्टेशन प्रबंधक चंद्र भूषण सिन्हा ने कहा कि स्पेयर कोच को शंटिंग के लिए ले जाया जा रहा था इसी दौरान तकनीकी कारणों से उसका चार पहिया पटरी से उतर गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है साथ ही तकनीकी टीम कोच को वापस पटरी पर लाने की कवायद में जुट गई है। उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी तरह की जान माल की हानि नहीं हुई है और न ही इसका असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा है। फ़िलहाल पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें - अब बिहार के इंजीनियरिंग छात्र पढ़ सकेंगे विदेशी जर्नल्स, शिक्षा विभाग ने...
नालंदा से मो महमूद आलम की रिपोर्ट